फतेहपुर. पुलिस ने अवैध तरीके से चोरी छिपे ले जाई जा रही लाखों की अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। हैरान करने वाली बात यह है कि शराब तस्कत एटीएम वैन के जरीए अवैध शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। इस बार पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर घेराबंदी करते हुए सदर कोतवाली के नऊवाबाग से अवैध खेप को बरामद कर लिया। हालांकि, तस्कर पुलिस गतिविधियों की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि शातिरों ने शराब तस्करी का एकदम अलग ही तरीका इजाद किया था। एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी से 139 पेटियां शराब बरामद की गई है। गाड़ी पर हरियाणा का नंबर लिखा है साथ ही शराब की पेटियों में भी हरियाणा का मार्का लगा हुआ है। पकड़ी गई शराब की अनुमानिक कीमत 12.50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।