29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार पिकअप से टकराई बाइक, दो भाईयों की मौत

हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Fatehpur road accident

फतेहपुर सड़क हादसा

फतेहपुर. जहानाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में दो चचेरे भाईयो की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है । घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।


जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर निवासी अश्विनी कुमार सोनकर पुत्र जगतपाल सोनकर उम्र लगभग 22 वर्ष एवं दीपक सोनकर पुत्र बाबू चंद उम्र लगभग 22 वर्ष बाइक (यूपी 78 बीजे 0798) से जहानाबाद से अमौली मेला देखने जा रहे थे। अभी वह जहानाबाद से करीब दो किलोमीटर से कुछ अधिक दूर नारायणपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ( यूपी 71 टी 4609) से टकरा गई । हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल सवार अश्वनी सोनकर एवं दीपक सोनकर दूर जाकर उल्टी साइड दाहिने तरफ के फुटपाथ पर उछल कर जा गिरे । दोनों के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई ।


मौके का फायदा उठाकर भाग रहे पिकअप का अगला बायां पहिया फट गया जिससे पिकअप को और अधिक भगाना मुश्किल हो गया तो ड्राइवर मौके पर ही पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस पिकअप को थाने ले आई है और दोनों ही मृतकों का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा जा रहा है, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

BY- RAJESH SINGH

Story Loader