दरअसल, पूरा मामला नगर कोतवाली थाने के चौक बाजार का है। जहां पर ठेले पर मटर बेचने वाला दुकानदार सचिन मटर बेच कर घर को जा रहा था। उसके ठेले पर थोङा मटर बचा हुआ था, जिसके खरीदने के लिए कुछ लोग आए और दो किलो मटर खरीद लिया। मटर खरीदने के बाद दस-दस रुपये का सिक्का दिया। ठेले वाले युवक ने उन सिक्कों की जगह नोट की मांग की तो दबंगों ने उसकी डन्डे से पिटाई कर फरार हो गये। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीयों की गिरफ्तारी करने में जुट गयी है।