
भादो कब से लगेगा, इस महीने कौन से व्रत त्योहार पड़ेंगे
Bhado 2024 start date and end Date: भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा महीना है। इसलिए इस महीने में भी चातुर्मास के खास नियमों का पालन करना जरूरी है। साथ ही यह महीना भगवान विष्णु, गणेशजी, शंकरजी आदि की पूजा के लिए विशेष है। इस महीने में भी स्नान दान व्यक्ति के पाप का नाश करता है। भादो के महीने में लड्डू गोपाल का पूजन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है। गलतियों के प्रायश्चित के लिए यह महीना विशेष माना जाता है।
20 अगस्त भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा भाद्रपद प्रारंभ
22 अगस्त गुरुवार भाद्रपद कृष्णतृतीया, चतुर्थी कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, महास्कंद हर चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
24 अगस्त शनिवार भाद्रपद कृष्णपक्ष षष्ठी बलराम जयंती, नाग पंचमी
25 अगस्त रविवार भाद्रपद कृष्णपक्ष सप्तमी भानु सप्तमी, शीतला सातम
26 अगस्त सोमवार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी कृष्ण जन्माष्टमी , कालाष्टमी, आद्या काली जयंती , मासिक कृष्ण अष्टमी
27 अगस्त मंगलवार भाद्रपद कृष्ण नवमी दही हांडी, रोहिणी व्रत
29 अगस्त बृहस्पतिवार भाद्रपद कृष्ण एकादशी अजा एकादशी
31 अगस्त शनिवार भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
1 सितंबर रविवार, भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी पर्यूषण पर्व प्रारंभ, मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर सोमवार भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या सोमवती अमावस्या पिठोरी अमावस्या , वृषभोत्सव, दर्श अमावस्या , भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर शुक्रवार भाद्रपद शुक्ल तृतीया वाराह जयंती, हरतालिक तीज, गौरी हब्बा, रुद्र सावर्णि मन्वादि
7 सितंबर शनिवार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी गणेश चतुर्थी, मलयालम विनायक चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
8 सितंबर रविवार भाद्रपद शुक्ल पंचमी ऋषि पंचमी, सम्वत्सरी पर्व
9 सितंबर सोमवार भाद्रपद शुक्ल षष्ठी स्कंद षष्ठी
10 सितंबर मंगलवार भाद्रपद शुक्ल सप्तमी ललिता सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन
11 सितंबर बुधवार भाद्रपद शुक्ल अष्टमी राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजा, मासिक दुर्गा अष्टमी
12 सितंबर बृहस्पतिवार ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
14 सितंबर शनिवार भाद्रपद शुक्ल एकादशी परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर रविवार भाद्रपद शुक्ल द्वादशी वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती, कल्कि द्वादशी, प्रदोष व्रत
16 सितंबर सोमवार सूर्य राशि परिवर्तन विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर मंगलवार भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
18 सितंबर बुधवार अश्विन कृष्ण प्रतिपदा पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध, चंद्रग्रहण आंशिक, भाद्रपद पूर्णिमा
Updated on:
19 Aug 2024 09:18 pm
Published on:
19 Aug 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
