
दिवाली का पवित्र त्योहार 27 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा। दिवाली की तैयारियां बहुत दिनों पहले शुरु हो जाती है। मान्यताओं इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और सभी घरों में मां लक्ष्मी का प्रवेश किया जाता है। दिपों की रोशनी में मां साफ व स्वच्छ घरों में प्रवेश करती हैं। जिस घर से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं वहां कभी धन की कमी नहीं होती।
अगर आप भी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो देवी लक्ष्मी की पूजा में 33 चीज जरुर रखना चाहिए। यही नहीं कुछ लोग सिर्फ दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की ही पूजा करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। लक्ष्मी जी की पूजा के साथ-साथ गणेश जी, कुबेर जी और विष्णु जी की भी पूजा करनी चाहिए। आइए जानते हैं क्या है वो 33 चीजें जिनका पूजा में जरुरी है रखना....
पढ़ें ये खबर- यदि धनतेरस के दिन किया इन चीज़ों का दान तो...
लक्ष्मी पूजा में जरुरी हैं ये चीजें
मां लक्ष्मी की पूजा में कलावा, रोली, सिंदूर, एक नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र , फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी, कलश, कलश के लिए आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल), फल, बताशे, मिठाईयां, पूजा में बैठने हेतु आसन, हल्दी, अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली, कुशा, रक्त चंदनद, श्रीखंड चंदन पूजन सामग्री जरुरी होती है। इसलिये इन चीजों को पहले से ही इकट्ठा कर लें।
इस तरह से करें धन की देवी लक्ष्मी की पूजा
पूजन शुरू करने से पहले चौकी को धोकर उस पर रंगोली बनाएं और चौकी के चारों तरफ चार दीपक जलाएं। जिस जगह पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करने जा रहे हैं, वहां पर थोड़ा सा चावल जरूर रखें। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके बायीं ओर भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करें।
इसके बाद फूल, फल, सुपारी, पान, चांदी का सिक्का, नारियल, मिठाई, मेवा, आदि सभी सामग्री थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर दीपावली पूजन के लिए संकल्प लें। संकल्प लेने के बाद सबसे पहले गणेश जी का पूजन करें। गणेश जी के पूजन के बाद सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। कलश की स्थापना करें और मां लक्ष्मी का ध्यान करें।
Published on:
19 Oct 2019 05:04 pm
