
Holi Puja: होली पूजा कैसे करें
Holi Par Rang Khelane se pahale kya karen: होली खुशियों का त्योहार है, इस काम में देवी देवताओं का आशीर्वाद मिल जाय तो सोने पर सुहागा तो ज्योतिषी नीतिका शर्मा से आइये जानते हैं होली पर रंग खेलने से पहले क्या करें (Holi Puja) ..
ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार हिन्दू धर्म में होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सभी लोग आपस के मतभेद को भुलाकर रंगों के इस त्योहार को एकसाथ मनाते हैं और एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं। इस त्योहार का आध्यात्मिक महत्व भी है।
इस विशेष दिन पर हनुमान जी उपासना के साथ कुल देवी-देवताओं की उपासना करने से साधक को बहुत लाभ मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस वर्ष रंगवाली होली शुक्रवार के दिन खेली जाएगी। इसलिए इस विशेष दिन पर होली खेलने से पहले गौरी पुत्र गणेश जी उपासना करना न भूलें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं।
ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार हर काम की शुरुआत देवी देवताओं के आशीर्वाद से करना चाहिए ताकि काम की शुभता बढ़ जाए। ऐसे में होली पर रंग खेलने से पहले स्नान ध्यान कर सबसे पहले गणेशजी, इष्ट देवता, कुल देवता और अन्य देवताओं का ध्यान कर उन्हें रंग अर्पित करें, फिर आप रंग खेलकर खुशियां बांटने की शुरुआत करें। मान्यता है कि इससे आपके जीवन में शुभता बनी रहेगी और सबके आशीर्वाद से साल भर तक आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
Published on:
14 Mar 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
