25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kajri Teej 2021 मिलता है श्रेष्ठ पति, बढ़ता है सौभाग्य

Kajri Teej Vrat 2021 यह शिव—पार्वती की आराधना का पर्व है.

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Aug 24, 2021

Kajri Teej 2021 Kajri Teej Puja Vidhi Kajri Teej Subh Muhurat

Kajri Teej 2021 Kajri Teej Puja Vidhi Kajri Teej Subh Muhurat

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजली तीज या कजरी तीज मनाई जाती है। यह शिव—पार्वती की आराधना का पर्व है. माना जाता है कजली तीज के दिन व्रत रखकर शिव—पार्वती की विधिविधान से पूजा करने से मनपसंद वर प्राप्त होता है. यही कारण है कि अधिकांश कन्याएं तीज का यह व्रत रखती हैं।

सुहागिनों यानि विवाहित महिलाओं के लिए भी यह व्रत शुभ माना गया है। यह व्रत सौभाग्यदायक है. पति—पत्नी के आपसी संबंध मजबूत करता है, पति के मन में पत्नी के लिए प्रेम बढ़ाता है. यदि दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी है तो यह व्रत जरूर रखना चाहिए.

Tripushkar Yog इस योग में भूलकर भी न लें कर्ज, बना देगा कंगाल

सर्वविदित है कि माता पार्वती ने शिवजी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठिन तपस्या की थी. ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि इससे प्रसन्न होकर ही शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था। इसलिए मनपसंद पति की चाह रखनेवाली कन्याओं को तपश्चर्या करनी चाहिए.

सौभाग्य या श्रेष्ठ वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद व्रत और पूजन का संकल्प लें. दिन में उचित समय पर अच्छा सा श्रृंगार कर शिव—पार्वतीजी की विश्वासपूर्वक पूजा करें. संभव हो तो निर्जला व्रत रखें या केवल फलाहार की करें। ओमकार मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें.