31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

May 2025 Vrat Tyohar List: मई में वट सावित्री से मोहिनी एकादशी तक, देखिये पूरे महीने के प्रमुख त्योहारों की लिस्ट

May 2025 Vrat Tyohar List: मई 2025 का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद खास रहेगा। इस महीने वट सावित्री व्रत से लेकर बुद्ध पूर्णिमा और शनि जयंती तक कई बड़े व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। जानिए मई में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और पर्वों की पूरी लिस्ट।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 28, 2025

May 2025 Vrat Tyohar

May 2025 Vrat Tyohar

May 2025 Vrat Tyohar List: साल 2025 में मई का महीना खास रहने वाला है। हिंदू धर्म में इस माह कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। मई की शुरुआत वैशाख शुक्ल चतुर्थी से हो रही है और इसका समापन ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी पर होगा। इस बार माह की शुरुआत भी विनायक चतुर्थी के व्रत से हो रही है और समाप्ति भी इसी व्रत के साथ होगी।

इस महीने वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, भानु सप्तमी, गंगा सप्तमी, सीता नवमी, मोहिनी एकादशी, परशुराम द्वादशी, नृसिंह जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, अपरा एकादशी, हनुमान जयंती और ज्येष्ठ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं। हर व्रत और पर्व का अपना अलग महत्व है। आइए जानते हैं मई 2025 में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी तिथि (May 2025 Vrat Tyohar List)

यह भी पढ़ें: Parshuram Jayanti 2025 Quotes: “धर्म की रक्षा करना ही सच्चा जीवन”, परशुराम जयंती पर भेजें ये 15 कोट्स

मई 2025 के व्रत-त्‍योहार की सूची (Hindu Calendar May 2025)

तिथिव्रत-त्‍योहार
1 मई 2025विनायकी चतुर्थी व्रत
2 मई 2025संत सूरदास जयंती, शंकराचार्य जयंती, रामानुजन जयंती, स्कंद षष्ठी
3 मई 2025गंगा सप्तमी
4 मई 2025भानु सप्तमी
5 मई 2025सीता नवमी, बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
7 मई 2025रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
8 मई 2025मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
9 मई 2025प्रदोष व्रत
11 मई 2025नृसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
12 मई 2025वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती, कूर्म जयंती
13 मई 2025ज्येष्ठ माह आरंभ, नारद जयंती
15 मई 2025वृषभ संक्रांति
16 मई 2025गणेश चतुर्थी व्रत, एकदंत संकष्टी चतुर्थी
20 मई 2025कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
23 मई 2025अपरा एकादशी व्रत
24 मई 2025प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
25 मई 2025शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
26 मई 2025वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या
27 मई 2025स्नान-दान अमावस, शनि जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या
29 मई 2025रंभा तीज व्रत
30 मई 2025विनायक चतुर्थी व्रत