Sawan somwar: सावन सोमवार पर इन तीन आसान तरीकों से करें शिव जी की पूजा, मिलेगा वरदान
शिव जी की पूजा करने के लिए सावन का सोमवार बहुत अधिक महत्व रखता है

22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ने वाला है। इस बार सावन में चार सोमवार ( sawan somwar ) पड़ने वाले हैं। पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार सावन के सोमवार के दिन शिव जी की पूजा-पाठ,अभिषेक किये जाते हैं। शिव जी की पूजा करने के लिए सावन का सोमवार ( Sawan 2019 ) बहुत अधिक महत्व रखता है, वहीं शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। भगवान शिव इस पूजा-पाठ से प्रसन्न होकर अपने भक्तों को वरदान देते हैं। उनके सभी दुखों को हर लेते है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। शिव जी की पूजा करने के आसान से तरीके भी बताए गए हैं, जिनके अनुसार भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है। आइए जानते हैं वो आसान से तीन तरीके....
पढ़ें ये खबर - sawan 2019 fast boon : सावन में इसलिए रखे जाते हैं व्रत, होते हैं बहुत से फायदे, मिलता है वरदान

1. सावन सोमवार के दिन सुबह शिवालय में तांबे के कलश में गंगाजल, अक्षत, सफेद चंदन मिलाकर शिवलिंग पर 'ॐ नम: शिवाय' यह मंत्र बोलते हुए अर्पित करें।
2. जल अर्पण के बाद शिव की अक्षत, रौली, बिल्वपत्र, सफेद वस्त्र, जनेऊ व घी की मिठाई के साथ खासतौर परशमी पत्र नीचे लिखे मंत्र बोल यश, धन, संपदा, सुकीर्ति के लिए व जाने-अनजाने पापों के नाश की कामना करते हुए चढ़ाएं-
अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च।
दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्।।
3. जल अर्पण, पूजा व शमी पत्र चढ़ाने के बाद शिव की धूप, दीप व कर्पूर आरती कर प्रसाद ग्रहण करें।
पढ़ें ये खबर - Sawan somwar: दूसरे और तीसरे सोमवार पर बन रहा दुर्लभ संयोग, ऐसे करें शिव जी को प्रसन्न

शिव जी की पूजा करना व उनको प्रसन्न करना यूं तो बहुत आसान है, लेकिन कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण भगवान नाराज़ हो जाते हैं और हमें अनजाने में हुई गलती का दंड भोगना पड़ता है। वहीं सोमवार के दिन पूजा करने के कुछ नियम बताए गए हैं, तो आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में....
- शिव पूजन के दौरान बासी दूध को बिल्कुल प्रयोग में ना लाएं। इसके अलावा डिब्बा बंद अथवा पैकेट का दूध अर्पित करने से भी बचें। शिवजी की पूजा में भगवान शिव पर कभी हल्दी ना लगाएं वही अगर आपने सोमवार का उपवास किया है तो आप कभी झूठ ना बोले इन विशेष बातों का ख्याल रखकर आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Festivals News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi