
,,
शारदीय नवरात्रि ( Shardiya Navratri 2019 ) प्रारंभ होने वाली है। 29 सितंबर, रविवार के दिन मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना और घट स्थापना की जाएगी। इसी दिन से नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है और नौं दिनों तक यह पर्व मनाया जाएगा। इस नौं दिनों मां दुर्गा की भक्ति-आराधना की जाएगी। मां को प्रसन्न करने के लिये कुछ लोग व्रत-उपवास रखते हैं तो कुछ उनकी उपासना व सात्विक पूजा-पाठ करते हैं। हालांकि नवरात्रि में तांत्रिक पूजा भी की जाती है, लेकिन जो लोग व्रत करते हैं उन्हें खुद पर संयम और अनुशासन रखना जरुरी होता है। आइए जानते हैं...
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि नवरात्रि में देवी मां को सच्चे मन से प्रसन्न करने के लिये उपवास किये जाते हैं, लेकिन कोई गलती हो जाती है तो देवी मां नाराज भी हो जाती है। इसलिये नवरात्रि के समय भूलकर भी इन कामों को नहीं करना चाहिए...
- चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें।
नवरात्रि के दौरान करें ये कार्य मिलेगा व्रत का पूर्ण फल
- नौ देवियों को दिन के अनुरूप उन्हें भोग लगाना चाहिए व उनका पूजन विधान से करना चाहिए।
Published on:
28 Sept 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
