26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि का 5वां दिन आज, देवी मां देगी संतान का वरदान

नवरात्रि का 5वां दिन आज, देवी मां देगी संतान का वरदान

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Oct 03, 2019

skandmata puja

नवरात्रि का आज पांचवा दिन है। इस दिन देवी के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है। देवी दुर्गा का स्वरुप स्कंदमाता प्रेम और वात्सल्य का प्रतीक स्वरुप माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा के इस स्वरुप का नाम कार्तिकेय को जन्म देने के कारण पड़ा है। इस दिन देवी की पूजा कैसे करें आइए जानते हैं...

पढ़ें ये खबर- अलौकिक शक्तियों से संपन्न है 64 योगिनियां, नवरात्रि में रहती है चैतन्य

ऐसे करें पूजा

नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी के स्कंदमाता स्वरुप की पूजा की जाती है। स्कंदमाता की पूजा में धनुष वाण अर्पित करने का विशेष महत्व है। हालांकि देवी के इस स्वरुप की पूजा अन्य स्वरुपों की तरह ही की जाती है। लेकिन इस दिन विशेषकर लाल वस्‍त्र में सुहाग की सभी सामग्री लाल फूल और अक्षत के समेत जरुर अर्पित करें। महिलाओं को सौभाग्‍य और संतान की प्राप्ति होती है। इन्हें सुहाग का सामान जैसे, लाल चुनरी, सिंदूर, नेलपेंट, बिंदी, मेहंदी, लाल चूड़ियां, लिपस्टिक इत्यादि अर्पित करना चाहिए।

स्‍कंदमाता को लगाएं ये भोग

स्‍कंदमाता को केला का भोग लगाएं और केसर डालकर खीर बनाएं और उसका भी भोग लगा सकते हैं। क्योंकि देवी मां के इस स्वरुप को पीली वस्तुएं बहुत प्रिय होती है।

इस मंत्र का करें जप-

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।