
PPF ACCOUNT
नई दिल्ली : भारत सरकार की सबसे पॉपुलर इसकी में से एक है पीपीएफ यानी public provident fund account.पीपीएफ अकाउंट के बारे में यह नहीं सोचना चाहिए कि इसमें साल में सिर्फ एक बार पैसा डाल देना चाहिए बल्कि अगर थोड़ी बहुत लाने के साथ में इन्वेस्टमेंट किया जाए तो यह आपकी फिनेंशियल पोर्टफोलियो का एक बेहतरीन हिस्सा हो सकता है जिसका फायदा आपको फ्यूचर में मिल सकता है । अगर आप अभी तक पीपीएफ इन्वेस्टमेंट ( INVEST IN PPF ) को सीरियसली नहीं लेते हैं या सिर्फ करने के लिए करते हैं तो आज हम आपको इस अकाउंट के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप इस अकाउंट में जानबूझकर सजग रूप से निवेश करेंगे ।
बेहतर ब्याज दर ( interest rate on ppf ) -पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज दर हमेशा से 7 से 8 फ़ीसदी तक रही है ।केंद्र सरकार हर तिमाही में इसमें संशोधन करती है देश के आर्थिक हालात को देखते हुए इसमें कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है अगर इस साल की बात करें तो जून 2020 की तिमाही के लिए पीपीएफ पर ब्याज की दर 7.1 फ़ीसदी है ।इस ब्याज दर की तुलना करा बाकी बैंकों पर मिलने वाले ब्याज से करते हैं तब आप समझ जाएंगे कि पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्टमेंट क्यों बेहतर है
टैक्स बेनिफिट ( tax rebate ) -पीपीएफ अकाउंट में निवेश करके आप IT act के सेक्शन 80c के तहत टैक्स भी बचा सकते हैं ।इस स्कीम के तहत आप डेढ़ लाख रुपए तक का टैक्स बचा सकते हैं पीपीएफ में कमाई गई ब्याज और मैच्योरिटी की राशि दोनों पर ही टैक्स में छूट मिलती है
सिक्योरिटी -पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) के तहत किए गए निवेश ( Investment ) पर पूरी सुरक्षा मिलती है इसके कमाए गए ब्याज पर गारंटी होती है जो इसे बैंक के ब्याज के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाती है ।
लोन की सुविधा ( Loan Against PPF ) -सबसे बड़ी बात यह है कि पीपीएफ निवेश ( PPF Investment ) पर आप जरूरत पड़ने पर लोन भी हासिल कर सकते हैं ।उन लोगों के लिए ज्यादा खास है जो छोटी अवधि के लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं
पीरियड एक्सटेंशन ( PPf Account Extention )- इस स्कीम में सब्सक्राइब बस 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो मैच्योरिटी के बाद 5 साल तक का विस्तार किया जा सकता है।
Published on:
27 Jul 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
