Published: Jan 14, 2021 08:41:51 am
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। अगर आप भी पीएम नरेंद्र मोदी या यूं कहें देश की केंद्र सरकार से 5 करोड़ रुपए का इनाम पाना चाहते हैं तो आपको बस थोड़ी मेहनत और हिम्मत दिखानी होगी। अगर आपको किसी के बारे में यह जानकारी है कि उसके पास कालाधन है या इनकम टैक्स की चोरी कर रहा है तो उसके बारे में सरकार को बताना होगा। जिसके बदले आपको 5 करोड़ रुपए तक इनाम मिल जाएगा। ब्लैक मनी और टैक्स चोरी के खिलाफ सरकार की यह अनोखी पहल है, जिसमें आम लोगों को भी शामिल किया गया है। खास बात तो ये है कि सरकार ऐसे लोगों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखेगी जो टैक्स चोरी और ब्लैक मनी के बारे बताने में मदद कर रहे है। वहीं आपको इसके लिए आपको किसी के पास भी जाने की जरुरत नहीं है।