Personal Finance

अब सिर्फ एक बटन से मिलेंगी क्रेडिट कार्ट की सारी सुविधाएं, बैटरी से होगा चार्ज

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के इस क्रेडिट कार्ड का नाम IndusInd Bank Nexxt है। इस कार्ड में ग्राहकों को एक खास बटन दिया गया है जिससे ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेंगी।

less than 1 minute read
अब सिर्फ एक बटन से मिलेंगी क्रेडिट कार्ट की सारी सुविधाएं, बैटरी से होगा चार्ज

नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक ने भारत का पहला इंटरएक्टिव क्रडिट कार्ड लॉन्च किया है। निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के इस क्रेडिट कार्ड का नाम IndusInd Bank Nexxt है। इस कार्ड में ग्राहकों को एक खास बटन दिया गया है जिससे ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। अब ग्राहकों को एक ही बटन से कार्ड स्वाइप मशीन या प्वाइंट ऑफ सेल पर पेमंट के तीन विकल्प मिलेंगे जिनमें से ग्राहक किसी एक को चुन सकते हैं। इन तीन विकल्पों में ग्राहकों को पेमंट के लिए क्रेडिट, ट्रांजैक्‍शन को ईएमआई के चार विकल्‍पों में से किसी एक के लिए चुनना और रिवार्ड प्‍वाइंट को भुनाने की सुविधा उपलब्‍ध होगी। इस बटन वाले क्रेडिट कार्ड की एक और खास बात है कि ये क्रेडिट कार्ड बैटरी से चार्ज होगा। ये कार्ड निश्चित रूप से ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक है।

बैटरी से चार्ज होगा क्रेडिट कार्ड
इंडसइंड बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को डायनामिक्‍स इंक की साझेदारी में तैयार किया गया। बैटरी चालित इंटेलीजेंट पेमेंट कार्ड की डिजाइनिंग और मैन्‍युफैक्‍चरिंग करने वाली इस कंपनी का मुख्यालय अमरीका के पिट्सबर्ग में है।

क्रेडिट कार्ड की खास बातें

इस क्रेडिट कार्ड की एक और खास बात ये है कि पेमेंट के तीन विकल्प के संकेत के लिए कार्ड में एलईडी लाइट्स लगी हैं। अब ग्राहकों को अपनी किसी ट्रांजैक्शन को ईएमआई में बदलने के लिए कस्टमर केयर पर संपर्क करने की या किसी तरह के पेपरवर्क की जरूरत नहीं है। इसके अलावा रिवार्ड प्वाइंट्स के जरिए भुगतान कि लिए भी ग्राहकों को सिर्फ अपने कार्ड का एक बटन दबाना होगा।

ये भी पढ़ें

भारत से मालदीव को महंगी पड़ी दोस्ती, हर नागरिक पर 5 लाख 65 हजार का हो गया कर्ज

Published on:
25 Nov 2018 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर