24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIP Calculator: रोज 70 रुपये बचाकर भी आप जुटा सकते हैं 1.5 करोड़, SIP में इस फॉर्मूले से करना होगा निवेश

SIP Calculator: भारत में इन्वेस्टमेंट को लेकर अवेयरनेस काफी तेजी से बढ़ी है। लेकिन एग्जीक्यूशन नहीं हो रहा। लोगों की निवेश और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर तैयारी काफी हल्की है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jan 14, 2026

SIP Calculator

स्टेप अप एसआईपी से कम समय में बड़ा फंड जुटा सकते हैं। (PC: ChatGPT)

SIP Calculator: भारत में लोग इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में सोचते तो बहुत हैं, लेकिन अक्सर एग्जीक्यूट नहीं कर पाते। निवेश शुरू करने के लिए सही समय का इंतजार करते रहते हैं। सही मौके का इंतजार करते-करते कब उम्र बढ़ती चली जाती है, पता ही नहीं चलता। फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि निवेश के लिए कल का इंतजार नहीं करें। आज से शुरू करें चाहे नाम मात्र ही सेविंग्स हों।

पैसे से भी ज्यादा अहम है समय

जब आप लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो पैसों से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समय हो जाता है। समय आपके पैसे को धीरे-धीरे मल्टीप्लाई करता जाता है। इसलिए कम उम्र से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। आप रोज 70 रुपये भी बचाएं, तो लंबे समय में 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं। आप हर महीने अपनी छोटी-छोटी सेविंग्स किसी सुरक्षित निवेश विकल्प में डाल सकते हैं, जहां कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिले।

अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो यहां स्टेप अप एसआईपी का ऑप्शन भी होता है। इससे आप अपने निवेश को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं , जिससे लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार हो जाएगा।

क्या है स्टेप अप एसआईपी?

स्टेप अप एसआईपी में आप नियमित अंतराल पर अपनी SIP की रकम को बढ़ाते जाते हैं। इसमें निवेशक अपनी इनकम बढ़ने के साथ एसआईपी की रकम बढ़ा सकता है। इससे तेजी से वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलती है। अगर आप एनुअल स्टेप अप कर रहे हैं, तो आपको हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में एक तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है। उदाहरण के लिए आप 100 रुपये महीने की SIP से शुरुआत कर रहे हैं और 10% एनुअल स्टेप अप रख रहे हैं। ऐसे में आपको अगले साल 110 रुपये महीने की एसआईपी करनी होगी और उसके अगले साल 121 रुपये महीने की एसआईपी करनी होगी। इस तरह हर साल आपकी मंथली एसआईपी की रकम 10% बढ़ती जाएगी।

विवरणआंकड़े
रोज की बचत₹70
मासिक SIP राशि₹2,100
SIP की अवधि30 साल
निवेश शुरू करने की उम्र20 साल
निवेश खत्म होने की उम्र50 साल
एनुअल स्टेप-अप10%
अनुमानित औसत सालाना रिटर्न12%
कुल निवेश राशि₹41,45,249
कुल ब्याज/रिटर्न₹1,26,24,881
30 साल बाद कुल फंड₹1,67,70,130

इस तरह जमा होगा 1.50 करोड़ से ज्यादा का फंड

आप रोज 70 रुपये बचाते हैं, तो महीने के 2100 रुपये जमा हो जाएंगे। आप 2100 रुपये महीने की एसआईपी शुरू करें। साथ ही 10 फीसदी एनुअल स्टेप अप रखें। यानी हर साल एसआईपी की रकम में 10 फीसदी का इजाफा करना है। आप 20 साल की उम्र में यह निवेश शुरू करें, तो 50 की उम्र में यानी 30 साल बाद आपके पास 1,67,70,130 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इस फंड में 41,45,249 रुपये आपकी निवेश राशि है। वहीं, 1,26,24,881 रुपये ब्याज आय है। यहां हमने औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी लिया है।