
atal pension yojana
नई दिल्ली: कम आय वाले ( LIG ) और अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर ( Unorganised Sector ) में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) निकाली थी। सरकार की ये स्कीम लोगों के बीच काफी पापुलर है लेकिन अब सरकार इसमें एक बड़ा बजलाव करने जा रही है ।
प्रीमियम में कर सकेंगे बदलाव-
दरअसल अटल पेंशन योजना के तहत खाताधारक अगर अपने प्रीमियम की राशि में बदलाव करना चाहते हैं तो वो ऐसा साल भर में कभी भी कर सकते हैं। PFRDA के मुताबिक इस व्यवस्था में APY अंशधारक अपनी आय ( Income) और एपीवाई प्रीमियम में बदलाव कर सकेंगे। संगठन उनकी रिक्वेस्ट पर कभी भी विचार कर सकता है। पहले खाताधारक सिर्फ अरैल के महीने में ही ऐसा कर सकते थे । वैसे तो Atal Pension Yojna ( APY) के तहत किसी भी इंसान को मैक्सिमम 5000 रुपये मंथली यानी 60 हजार रुपये सालाना ही मिल सकते है। आपको मालूम हो कि अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक रजिस्टर्ड हैं।
जुलाई से लागू हुआ है ऑटो डेबिट नियम-
'अटल पेंशन योजना' ( Atal Pension Yojana ) में ऑटो डेबिट से छूट की मियाद 30 जून को खत्म हो गई है। जिसका मतलब है कि जुलाई से इस योजना में निवेश करने वालों के अकाउंट से ऑटो डेबिट एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। सरकार ने जून तक के लिए इस योजना की ऑटो डेबिट की शर्त खत्म( CHANGES IN ATAL PENSION YOJANA ) कर दी थी क्योंकि इस योजना के तहत लाभ उठाने वाले ज्यादातर लोग निचले और असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। अब इस महीने यानि जुलाई से इस योजना के खाताधारकों से इस योजना के लिए जाने वाली किस्त एक बार फिर से कटनी शुरू हो जाएगी
Updated on:
07 Jul 2020 06:40 pm
Published on:
07 Jul 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
