script

Post Office की इन योजनाओं में बिना रिस्क के करें निवेश, मिलेगा डबल फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2020 05:02:00 pm

-पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई ऐसी योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर अच्छा खासा धन कमा सकते हैं। -आप छोटी-छोटी रकम निवेश ( Best Investment Plan ) करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं। -पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्मॉल सेविंग्स ( Post Office Small Saving Schemes ) में निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।-क्योंकि, पोस्ट ऑफिस ( Post Office Schemes ) में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और साथ में अच्छा रिटर्न ( Post Office Interest Rates ) भी मिलेगा।

best investment in Post Office ssy kvp schemes higher interest rates

Post Office की इन योजनाओं में बिना रिस्क के करें निवेश, मिलेगा डबल फायदा

नई दिल्ली।
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई ऐसी योजनाएं हैं, जहां आप निवेश कर अच्छा खासा धन कमा सकते हैं। आप छोटी-छोटी रकम निवेश ( Best Investment Plan ) करके काफी मुनाफा कमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्मॉल सेविंग्स ( Post Office Small Saving Schemes ) में निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। क्योंकि, पोस्ट ऑफिस ( Post Office Schemes ) में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और साथ में अच्छा रिटर्न ( Post Office Interest Rates ) भी मिलेगा। वहीं, पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं को केंद्र सरकार संचालित करती है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेशकों को सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट ( Tax Rebate ) का लाभ भी मिलता है। इन योजनाओं में सरकार हर तिमाही में ब्याज दरें निर्धारित करती है।

किसान विकास पत्र ( KVP )
किसान विकास पत्र योजना में आपका निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा। 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। अगर आप इस योजना में एकमुश्त एक लाख रुपये की राशि निवेश करते हैं, तो आपको मेच्योरिटी पर 2 लाख रुपये रिटर्न में मिलेंगे।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( NSC )
5 साल की होती है मेच्योरिटी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना की मेच्योरिटी 5 साल की है। खास बात है कि कुछ शर्तों के साथ आप 1 साल की परिपक्वता अवधि के बाद खाते की राशि को निकाल सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टि‍फि‍केट में ब्याज दर सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में निर्धारित की जाती हैं। इसमें आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते है। इसमें आप 100, 500, 1000 और 5000 रुपए के सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इस योजना में इस समय 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY )
सुकन्या समृद्धि योजना पर निवेश पर 8.5 फीसदी दर के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना के माता-पिता को केवल 14 साल तक निवेश करना होता है। इसके बाद 21 साल होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग राशि पर 8.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो