
नई दिल्ली।
Cheapest Home Loan Interest Rate: त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। कोई नई कार ( Car Loan ) लेने की सोच रहा है तो कोई नया घर ( Home Loan ) खरीदने की प्लानिंग बना रहा है। अगर आप भी इस दिवाली ( Diwali 2020 ) नया घर लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। जै
सा कि 1 अक्टूबर के बाद से बैंकों की ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क पर शिफ्ट हो चुकी हैं, जिससे लोन लेना काफी सस्ता हो गया है। इसके अलावा त्योहारी सीजन ( Home Loan Offers ) को देखते हुए बैंकों ने भी कई आकर्षक ऑफर लॉन्च किए हैं। जिसके तहत कई तरह लोन पर कई तरह के डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। हम आपको उन 10 बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे कम ब्याज पर होम लोन की पेशकश कर रहे हैं।
01. Union Bank of India
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस समय सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। इस बैंक से आपको 6.70 फीसदी की ब्याज दर से होम लोन मिल जाएगा। हालांकि, अधिकतम लोन की ब्याज दर 7.15 फीसदी है। इसके अलावा कुल लोन पर आपको 0.50 परसेंट प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना पड़ता है, जो अधिकतम 15 हजार रुपये होगी।
02. Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया 6.85 फीसदी पर होम लोन दे रहा है। आपको यहां कुल लोन की रकम पर 0.25 परसेंट प्रोसेसिंग चुकानी होगी, जो 1,500 रुपये से लेकर अधिकतम 20,000 रुपये के बीच होती है। इस बैंक का अधिकतम ब्याज 7.15 परसेंट है।
03. Central bank of India
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आपको 6.85 परसेंट की दर से होम लोन मिल जाएगा। प्रोसेसिंग फीस के रूप में आपको कुल लोन राशि का 0.50 परसेंट चुकाना होगा। अधिकतम सीमा 20,000 रुपये तय की गई है। आपको यहां अधिकतम 7.30 परसेंट पर होम लोन मिल जाएगा।
04. Canara bank
कैनरा बैंक होम लोन 6.90 परसेंट की दर से दे रहा है। कुल राशि पर 0.50 परसेंट की प्रोसेसिंग फीस लगेगी, जो अधिकतम 10,000 रुपये तक हो सकती है। कैनरा बैंक की अधिकतम ब्याज दर 8.90 परसेंट है।
05. Punjab & Sind Bank
पंजाब एंड सिंध बैंक भी आपको 6.90 परसेंट की दर से होम लोन दे रहा है, जो अधिकतम 7.25 परसेंट तक जाता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये बैंक प्रोसेसिंग फीस और इंसपेक्शन चार्ज नहीं ले रहा है। यानि कम से कम 10-15 हजार रुपये की आराम से बचत हो सकती है।
अन्य बैंकों की ब्याज दरें
SBI 6.95% - 7.10%
HDFC बैंक 6.95% - 7.10%
ICICI बैंक 6.95% - 7.60%
PNB 7.00% - 7.60%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25% - 8.25%
यूको बैंक 7.15% - 7.25%
Published on:
12 Oct 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
