14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar stambh Policy के लिए आधार कार्ड है जरूरी, मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा

लो पेमेंट पॉलिसी है Aadhaar stambh Policy आपको हर दिन इस पॉलिसी में सिर्फ 28 रुपये का निवेश करना होगा 5 साल लगातार इंवेस्ट करने पर मिलेंगे लॉयल्टी इंसेटिव्स

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jul 16, 2020

Aadhaar stambh Policy

Aadhaar stambh Policy

नई दिल्ली : हर इंसान निवेश करते टाइम एक बार एलआईसी के प्लान्स के बारे में जरूर पता करता है। दरअसल LIC ने हर किसी के लिए उसकी जरूरत के हिसाब से पॉलिसीज प्लान की है। लेकिन आज जिस पॉलिसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसके अन्तर्गत आपको हर दिन मात्र 28 रुपए का निवेश करना है। लेकिन इस पॉलिसी की एक शर्त है कि इसमें सिर्फ वही लोग निवेश कर सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड ( Aadhar Card ) हो ।

हम बात कर रहे हैं लो प्रीमियम ( low premium ) पॉलिसी आधार स्तंभ ( Aadhar Stambh ) की । इस पॉलिसी को 8 साल से 55 साल के उम्र वाला कोई भी इंसान ले सकता है। प्लान के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000 रुपए और अधिकतम सम एश्योर्ड 3,00,000 रुपए निर्धारित है। इसके लिए आपको हर दिन इस पॉलिसी में सिर्फ 28 रुपये का निवेश करना होगा । जिससे कि आपको करीब 4 लाख रुपये मिल सकते हैं। 5 साल लगातार इंवेस्ट करने पर आपको लॉयल्टी इंसेटिव्स भी मिलेंगे।

क्यों IRDAI ने कैशलेस ( Cashless Treatment ) को किया जरूरी, जानें इसके बारे में सबकुछ

इस पॉलिसी ( lic policy ) की अच्छी बात ये भी है कि इसमें पॉलिसी होल्डर को डेथ बेनेफिट भी दिया जाता है। यानि अगर बीमाधारक पॉलिसी खरीदने के पहले 5 साल में किसी अनहोनी का शिकार हो जाता है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है। वहीं अगर पालिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के पांच साल के बाद होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105% और लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है।

चलिए अब आपको हम बताते हैं कि 28 रुपए के लिहाज से कितना पैसा देना होगा । माना कि आपने 8 साल की उम्र में ये पॉलिसी ली तो आपको ये पॉलिसी 20 साल के लिए लेनी होगी । और आपका अश्योर्ड सम 3 लाख रूपए होगा। अब आपको बताते हैं कि पहले साल आपको कितना पैसा देना होगा। टैक्स के साथ

पहले साल का प्रीमियम सबसे ज्यादा होगा क्योंकि इसके बाद आपके टैक्स में कटौती ( Tax Rebate ) हो जाती है। मैच्योरिटी पर आपको 97000 का लॉयल्टी एडीशन भी मिलता है।