6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FD: यस बैंक ने ब्याज दरों में किया बदलाव, इन बैंकों से दे रहा है ज्‍यादा रिटर्न

    बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट को सेफ इनवेस्टमेंट माना जाता है। इसमें जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा विकल्प होता है। 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी पर सेक्‍शन 80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है।

2 min read
Google source verification
fixed deposit return

Yes Bank fixed deposit return

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही अब बैंकों की ओर से लोगों को बेहतर प्लान देने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले एसबीआई ( SBI ) ने होम लोन प्रोसेसिंग फीस में छूट देने के घोषणा की तो उसके बाद पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) सावधि जमा यानि फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) पर ब्याज दर ( Interest Rate ) बदलाव और पहले बेहत इंटरेस्ट देने की घोषणा की। अब यस बैंक ( Yes Bnk ) ने ग्राहकों को एफडी पर एसबीआई और पीएनबी से बेहतर रिटर्न देने का ऐलान किया है। यस बैंक ने अब एक साल की अवधि पर FD पर 5.75 फीसदी तो अधिकतम 6.50 फीसदी सालाना ब्याज देने का ग्राहकों से वादा किया है।

इसके अलावा, यस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की सावधि जमा यानि एफडी पर 7.25 फीसदी सालाना ब्‍याज तय किया है। ताज ब्‍याज दरें 5 अगस्‍त 2021 से लागू हो गया है।

Read More: Post Office Scheme: सिर्फ 70 रुपए के निवेश से 15 साल में बन जाएंगे लाखों के मालिक

यस बैंक : ताजा ब्याज दर

7 से 15 दिन - 3.25%, 31 से 45 दिन - 3.50%, 46 से 90 दिन - 4%, 3 से 6 महीने से कम - 4.50%, 6 से 9 महीने से कम - 5%, 9 महीने से 1 साल से कम - 5.25%, 1 साल से 18 महीनों से कम - 5.75%, 18 महीने से 3 साल से कम - 6%, 3 साल से 5 साल से कम - 6.25% और 5 साल से 10 साल - 6.50%।

Read More: EMI Free Loan: ईएमआई की टेंशन से मुक्ति, सुविधा से हिसाब करें लोन रिपेमेंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर

7 से 45 दिन - 2.9%, 46 से 179 दिन - 3.9%, 180 से 210 दिन - 4.4%, 211 से एक साल - 4.4%, 1 साल अधिक से 2 साल से कम - 4.9%, 2 साल से 3 साल से कम - 5.1%, 3 साल से 5 साल से कम - 5.3%, 5 साल से 10 साल - 5.4%। ये ब्‍याज दरें 8 जनवरी 2021 से लागू हैं।

Read More: Sovereign Gold Bond: सोने में निवेश करना चाहते हैं तो कल से 13 अगस्त तक है सुनहरा मौका

पंजाब नेशनल बैंक : ब्याज दर

7 से 45 दिन - 2.9%, 46 से 90 दिन - 3.25%, 91 से 179 दिन - 3.80%, 180 से 270 दिन - 4.40%, 271 से 1 साल से कम - 4.40%, 1 साल से 2 साल तक - 5%, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक - 5.10%, 3 साल से लेकर 10 साल तक - 5.25%।

सेफ डिपॉजिट माना जाता है एफडी

बता दें कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट को सेफ इनवेस्टमेंट माना जाता है। इसमें जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा विकल्प होता है। 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी पर सेक्‍शन 80C में टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है। FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है।

Read More: Vodafone-Idea: कुमार मंगलम बिड़ला के इस्तीफे के 2 दिन बाद वीआई के शेयरों में जबरदस्त उछाल, ये है बड़ी वजह