scriptRTI के जवाब से सरकार की बढ़ी सिरदर्दी , Finance Minister ने बताया Defaulters पर कितनी हुई कार्रवाई | Finance Minister told how much action was taken on Willful defaulters | Patrika News

RTI के जवाब से सरकार की बढ़ी सिरदर्दी , Finance Minister ने बताया Defaulters पर कितनी हुई कार्रवाई

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2020 09:12:51 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

RBI के RTI के जवाब पर Rahul Gandhi ने Government को घेरने की कोशिश की
Finance Minister ने Twitter पर दिया जवाब, कहा, Willful Defaulters पर कितनी हो चुकी है कार्रवाई

Finance Minister told how much action was taken on Willful defaulters

Finance Minister told how much action was taken on Willful defaulters

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) द्वारा एक आरटीआई ( RTI ) के जवाब में बैंकों के विलफुल डिफाल्टर्स ( Willful Defaulters ) की जो सूची दी गई है, जिसमें कहा गया है कि विलफुल डिफॉल्टर्स के करीब 68000 करोड़ रुपए माफ किए गए हैं। जिसके बाद विपक्षी नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) की ओर से घेरने की कोशिश की गई। जिसके बाद खुद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) मैदान पर उतरी और सफाई दी। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ सरकार पहले ही कार्रवाई शुरू कर चुकी है और जांच जारी है। उन्होंने कहा आरबीआई ( rbi ) की शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर्स की सूची में शामिल कई कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दाखिल किए जाने सहित प्रवर्तन कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल पर लगाया देश को भ्रमित करने का आरोप
वित्त मंत्री ने मंगलवार रात ट्वीट करते हुए बताया कि मोदी सरकार पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि सरकार और एजेंसियों की ओर से किस तरह से डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि सरकार माल्यस चोकसी और बाकी उद्योगपतियों की संपत्तियों को किस तरह से जब्त कर रही है। साथ ही उन्होंने जब्त की हुई संपत्ति की डिटेल्स भी सभी के साझा की। उन्होंने राहुल गांधी के तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि देश में राहुल सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

https://twitter.com/nsitharaman/status/1255187172086263809?ref_src=twsrc%5Etfw
चोकसी पर सरकार की कार्रवाई
– मेहुल चोकसी की 936 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जब्त की।
– 67.9 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति को अटैच किया गया।
– 597.75 करोड़ की प्रॉपर्टी को भारत से सीज किया गया।
– मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी इश्यू हो चुका है।
– चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ को अर्जी भेजी जा गई है।
– चोकसी को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया जारी है।
https://twitter.com/nsitharaman/status/1255187174330228737?ref_src=twsrc%5Etfw

माल्या पर किस तरह की कार्रवाई
– विजय माल्या की करीब 8040 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच।
– इसके अलावा 1693 करोड़ रुपये के शेयर भी जब्त।
– विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया गया।
– प्रत्यर्पण के लिए लंदन में अर्जी दी चुकी है।

https://twitter.com/nsitharaman/status/1255187169573957632?ref_src=twsrc%5Etfw

नीरव मोदी पर सरकार की कार्रवाई
– नीरव मोदी की करीब 2387 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति अटैच एवं सीज।
– जिनमें 961.47 करोड़ की विदेशी संपत्ति भी शामिल।
– नीरव मोदी फिलहाल यूके की एक जेल में है।

https://twitter.com/pmo?ref_src=twsrc%5Etfw

सरकार की ओर से डिफॉल्टर्स पर कुल कितनी कार्रवाई
– सरकार की ओर से विलफुल डिफॉल्टर्स पर 9967 रिकवरी सूट और 3515 एफआईआर दर्ज।
– डिफॉल्टर्स की करीब 18332 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच या सीज।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1255071773147594752?ref_src=twsrc%5Etfw

राहुल ने उठाए थे सवाल
50 विलफुल डिफॉल्टर्स को 68 हजार करोड़ रुपए की राहत देने वाली लिस्ट आने के बाद कांग्रेा नेता राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाए थे। इस सूची में विजस माल्याख् मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कि संसद में उन्होंने एक सीधा सा सवाल पूछा था कि मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया। राहुल के अनुसार अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित बीजेपी ‘मित्रों’ के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं, इसलिए संसद में इस सच को छिपाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो