
Amazon के प्राइम-डे को मात देने के लिए Flipkart लाया बिग शॉपिंग डेज सेल, ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली। देश की दो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां एक बार फिर भारतीय बाजार को लुभाने के लिए तैयार हैं। भारतीय बाजार में पैठ बनाने के उद्देश्य से अमरीकी ई-कॉमर्स कंपनी जहां प्राइम-डे सेल लेकर आई है, वहीं भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट अमेजन के टक्कर देने के लिए बिग शॉपिंग डेज सेल लेकर आई है। भारतीय बाजार में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दम लगा रही दोनों ही कंपनियों की यह सेल 16जुलाई से शुरू होगी। अमेजन की सेल जहां 36 घंटे तक चलेगी, वहीं फ्लिपकार्ट की सेल 16 जुलाई से शुरु होकर 19 जुलाई तक चलेगी। दोनों कंपनियों की इस महासेल से ग्राहकों की बल्ले बल्ले होने वाली है। इस महासेल में दोनों ही कंपनियां ग्राहक संख्या बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर देने जा रही हैं। तो फिर देर किस बात की, तुरंत तैयार हो जाईए खरीदारी के लिए। अब हम आपको बताते हैं इस महासेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में---
प्राइम-डे सेल में यह है खास
अमेजन की प्राइम-डे सेल 16 जुलाई को शुरू होगी। 36घंटे की यह सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 17 जुलाई को रात 12बजे तक चलेगी। इस सेल में अमेजन की तरफ से अलग-अलग सामानों पर 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। कंपनी के अनुसार इस महासेल में मोबाइल एंड एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, घर और आउटडोर के लिए जरूरी सामान, फैशन प्रॉडक्ट्स, बुक्स और एंटरटेनमेंट के सामान को बिक्री के लिए रखा गया है। सभी सामानों पर अलग-अलग छूट मिलेगी। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्डस से पैमेंट करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि अमेजन की इस सेल का लाभ केवल प्राइम मेंबर्स ही ले सकते हैं।
बिग शॉपिंग डेज सेल में यह मिलेगा
अमेजन की प्राइम डे सेल से मुकाबले के लिए फ्लिपकार्ट की ओर से लाई जा रही बिग शॉपिंग डेज सेल में ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर विशेष छूट मिलने जा रही है। इस महासेल में सैमसंग, गूगल, वीवो और समेत कई अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा यहां स्मार्टफोन खरीदने पर आकर्षक एक्सचेंज और बायबैक ऑफर भी दिए जाएंगे। इस सेल में SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Published on:
14 Jul 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
