
gold ETF
नई दिल्ली: सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में इंवेस्टर्स सोने पर दांव लगा रहे हैं लेकिन अगर हम आपे कहें कि ज्वैलरी नहीं बल्कि गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना ज्यादा सही फैसला हो सकता है तो? अगर आपने अभी तक गोल्ड ईटीएफ के बारे में नहीं सुना है तो आज हम आपको पेपर गोल्ड की पूरी एबीसीडी बताएंगे ताकि आप भी इसमें इनवेस्ट कर ज्यादा पैसा कमा सकें।
Gold ETF- सोने को शेयरों की तरह खरीदने को गोल्ड ईटीएफ या पेपर गोल्ड कहा जाता है। यह वास्तव में एक म्यूचुअल फंड स्कीम है। सोने को यूनिट में खरीदने के बाद जब भी आप इसको बेचते हैं तो इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर पैसा मिलता है। सस्ता निवेश होने के कारण लोग इसे बेहद पसंद करते हैं और इसकी पॉपुलैरिटी का कारण भी यही है।
ईटीएफ में इंवेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है। इन्हें शेयरों की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कैश मार्केट में खरीदा-बेचा जा सकता है। इसमें कोई न्यूनतम लॉट साइज नहीं होता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है। निवेशक इसकी यूनिट्स को एकमुश्त या फिर सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये थोड़ा-थोड़ा भुगतान कर खरीद सकते हैं।
Gold ETF के फायदे-
Updated on:
16 Apr 2020 07:21 am
Published on:
15 Apr 2020 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
