31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हसमुख अधिया बने बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन, अब से संभालेंगे कमान

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चेयरमैन नियुक्त किया। विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
hasmukh

हसमुख अधिया बने बैंक ऑफ बड़ौदा चेयरमैन, अब से संभालेंगे कमान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चेयरमैन नियुक्त किया। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट में कहा, 'पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है।'


देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है बीओबी

आपको बता दें कि विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। बैंक के निदेशक मंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के शेयरधारकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करने के तिथि 11 मार्च तय की हुई है।


शेयरधारकों को मिलेगें इतने शेयर

विलय योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को प्रति 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे। देना बैंक के मामले में उसके शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे। इन तीनों बैंकों के विलय के बाद यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है और बैंकिग सेक्टर में यह विलय सबसे बड़ा है। इससे पहले कभी भी किसी भी बैंक का इतना बड़ा विलय नहीं हुआ है।

(ये न्यूज एजेंसी से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Story Loader