
HDFC Q4 Net Profit Falls to 2233 Cr down from 2862 cr declares
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के असर से कोई भी बच नहीं सका है। खासकर वो कंपनियां दुनियाभर में फैली हुई है। देश के सबसे प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की ओर से तिमाही नतीजे ( HDFC Q4 Net Profit ) जारी किए हैं, जिसमें बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम हुआ है। वहीं दूसरी ओर बैंक ने अपने निवेशकों को 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड ( HDFC Share Dividend ) देने की घोषणा की है।
मुनाफे में गिरावट
- एचडीएफसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2020 की मार्च तिमाही में 22 फीसदी कम हुआ।
- एचडीएफसी को मार्च तिमाही में 2233 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
- एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2862 करोड़ रुपए का हुआ था मुनाफा।
- पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 17,770 करोड़ रुपए का मुनाफा।
डिविडेंड में आई भारी गिरावट
- कंपनी प्रोफिट कम होने की असलही वजह डिविडेंड इनकम घटना है।
- मार्च तिमाही में बैंक की डिविडेंड इनकम कम होकर 2.08 करोड़ रुपए पर आ गई।
- एक साल पहले की समान अवधि में डिविडेंड इनकम 537 करोड़ रुपए थी।
- पूरे वित्त वर्ष में डिविडेंड इनकम रही है 1081 करोड़ रुपए।
- प्रोफिट ऑन सेल इन्वेस्टमेंट के कामई 2.45 करोड़ रुपए रही देखने को मिली।
- एक साल पहले की समान तिमाही में 321 करोड़ रुपए देखने को मिली थी।
बैंक ने की 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
- कंपनी ने शेयरधारकों को 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की।
- मार्च तिमाही में एचडीएफसी की नेट इंटरेस्ट इनकम 17 फीसदी बढ़कर 3780 करोड़ रुपए हुई।
- एक साल पहले की समान तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 3238 करोड़ थी।
- इस तिमाही नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.4 फीसदी रहा।
- एक साल पहले की समान तिमाही में 3.3 फीसदी थी।
कुछ ऐसा रहा रेवेन्यू
- एचडीएफसी की चौथी तिमाही में कुल आय 11982 करोड़ रुपए रही।
- एक साल पहले समान अवधि में 11587 करोड़ रुपए कुल आय थी।
- ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू मार्च तिमाही में 11976 करोड़ रुपए देखने को मिला।
- एक साल पहले समान अवधि में 11580 करोड़ रुपए थी।
Updated on:
25 May 2020 06:13 pm
Published on:
25 May 2020 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
