18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HDFC Q4 Result में 22 फीसदी कम हुआ मुनाफा, 21 रुपए का Dividend देने की घोषणा

HDFC को मार्च तिमाही में 2233 करोड़ रुपए का Profit Dividend Income घटने से प्रभावित हुआ बैंक का Profit HDFC की चौथी तिमाही में Total Income 11982 करोड़ रुपए रही

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 25, 2020

HDFC Q4 Result

HDFC Q4 Net Profit Falls to 2233 Cr down from 2862 cr declares

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के असर से कोई भी बच नहीं सका है। खासकर वो कंपनियां दुनियाभर में फैली हुई है। देश के सबसे प्राइवेट बैंक एचडीएफसी की ओर से तिमाही नतीजे ( HDFC Q4 Net Profit ) जारी किए हैं, जिसमें बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम हुआ है। वहीं दूसरी ओर बैंक ने अपने निवेशकों को 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड ( HDFC Share Dividend ) देने की घोषणा की है।

Eid पर Share Market बंद, बना रह सकता है America-China Tension, Corona के कहर का साया

मुनाफे में गिरावट
- एचडीएफसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2020 की मार्च तिमाही में 22 फीसदी कम हुआ।
- एचडीएफसी को मार्च तिमाही में 2233 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
- एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2862 करोड़ रुपए का हुआ था मुनाफा।
- पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 17,770 करोड़ रुपए का मुनाफा।

Lockdown में Salary Cut या नौकरी चले जाने पर काम आएंगी ये मुख्य बातें

डिविडेंड में आई भारी गिरावट
- कंपनी प्रोफिट कम होने की असलही वजह डिविडेंड इनकम घटना है।
- मार्च तिमाही में बैंक की डिविडेंड इनकम कम होकर 2.08 करोड़ रुपए पर आ गई।
- एक साल पहले की समान अवधि में डिविडेंड इनकम 537 करोड़ रुपए थी।
- पूरे वित्त वर्ष में डिविडेंड इनकम रही है 1081 करोड़ रुपए।
- प्रोफिट ऑन सेल इन्वेस्टमेंट के कामई 2.45 करोड़ रुपए रही देखने को मिली।
- एक साल पहले की समान तिमाही में 321 करोड़ रुपए देखने को मिली थी।

एक जून से Mizoram बढऩे जा रहे हैं Petrol Diesel Price, जानिए आपके शहर में कितने हो जाएंगे दाम

बैंक ने की 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
- कंपनी ने शेयरधारकों को 21 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की।
- मार्च तिमाही में एचडीएफसी की नेट इंटरेस्ट इनकम 17 फीसदी बढ़कर 3780 करोड़ रुपए हुई।
- एक साल पहले की समान तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 3238 करोड़ थी।
- इस तिमाही नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.4 फीसदी रहा।
- एक साल पहले की समान तिमाही में 3.3 फीसदी थी।

118 साल पुरानी मसाला कंपनी खरीदेगी ITC, दो हजार करोड़ रुपए की हो सकती है डील

कुछ ऐसा रहा रेवेन्यू
- एचडीएफसी की चौथी तिमाही में कुल आय 11982 करोड़ रुपए रही।
- एक साल पहले समान अवधि में 11587 करोड़ रुपए कुल आय थी।
- ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू मार्च तिमाही में 11976 करोड़ रुपए देखने को मिला।
- एक साल पहले समान अवधि में 11580 करोड़ रुपए थी।