
HDFC Home Loan
नई दिल्ली: हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि कोरोना घर खरीदने वालों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि रियल एस्टेट में प्रॉपर्टीज के दाम गिरने वाले हैं। फिलहाल अभी प्रॉपर्टीज के दाम को लेकर तो खबरे नहीं आई है लेकिन इसी से जुड़ी दूसरी खबर आई है जो आपको काफी खुश कर सकती है। दरअसल घर खरीदने के लिए लगभग सभी को लोन की जरूरत पड़ती है तो हाउसिंह फाइनेंस बैंक HDFC ने अपने होम लोन ( home loan ) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 0.15 फीसदी की कटौती की है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि एचडीएफसी ने आवाास ऋण पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर (आरपीएलआर) में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित कई अन्य बैंकों ने भी अपनी हाउसिंग लोन की ब्याज दरें घटाई है। HDFC की नई ब्याज दरें आज से ही लागू हो गई हैं।
नई ब्याज दर- हाउसिंग लोन की नई ब्याज दरों का फायदा एचडीएफसी ( HDFC ) के सभी मौजूदा रिटले होम लोन कस्टमर्स ( Home Loan customer ) को मिलेगा। फिक्सड इंकम वालों केलिए इस कटौती के बाद बयाज दरें 7.85 प्रतिशत से लेकर 8.15 प्रतिशत के दायरे में रहेंगी।
कोरोना के बावजूद बैंक को हुआ प्रॉफिट- HDFC BANK को वित्तीय वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही (Q4) में काफी अच्छा मुनाफा हुआ है। बैंक का Integrated Net Profit 15.4 प्रतिशत बढ़कर 7,280.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 6,300.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 38,287.17 करोड़ रुपये पर पहुंचने की बात कही है।
Updated on:
22 Apr 2020 10:10 pm
Published on:
22 Apr 2020 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
