
PAN Card के लिए घर बैठे करें Apply, 10 मिनट में बनकर तैयार होगा आपका पैन नंबर
नई दिल्ली।
How to Apply for Pan Card Online: फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पैन कार्ड ( Pan Card Details ) जरूरी है। पैन कार्ड प्रॉपर्टी की खरीदने या बेचने, गाड़ी खरीदने या बेचने, आईटीआर ( ITR ) फाइल करने आदि जगहों पर काम आता है। इसलिए पैन कार्ड ( Pan Card Online ) एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आपको बता दें कि पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन, अब ज्यादातर आवेदन ऑनलाइन ( Online Apply For Pan Card ) ही किए जाते हैं।
आप आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं, मिनटों में आपका पैन कार्ड बनकर तैयार भी हो जाएगा। आप अप्लाई करने के बाद ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने ई-पैन की सुविधा शुरू की थी। अगर आप भी ई-पैन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको CBDT ई-मेल के जरिए पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी PDF फॉर्मैट में मिल जाती है।
PAN कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कैसे डाउनलोड करें PAN कार्ड? ( How to Download Pan Card )
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/PANApp पर जाना होगा। यहां
आवेदक की स्थिति वाले बॉक्स में इन्डिविजुअल सेलेक्ट करें। सेलेक्ट द रिक्वायर्ड ऑप्शन में फिजिकल PAN कार्ड और ई-पैन सेलेक्ट कर इसके नीचे मांगी गई जानकारी भरें।
इसके बाद सबसे नीचे सबमिट बटन दिया गया है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ई-मेल पर पैन कार्ड मिल जाएगा।
Updated on:
21 Aug 2020 02:02 pm
Published on:
21 Aug 2020 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
