1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Svanidhi Yojana के तहत कैसे मिलेगा 10,000 रुपये का Loan? यहां जानें पूरी जानकारी

-PM Svanidhi Yojana: कोरोना संकट ( Coronavirus ) में केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना ( PM Svanidhi Yojana 2020 ) की शुरुआत की थी।-जिसके तहत रेहड़ी-पटरी ( Loan Scheme for Street Vendors ) वालों को बेहद ही कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये का लोन दिया जाता है। -इस योजना के तहत लोन लेने की आसान शर्तें रखी गई है। -कोरोना महामारी के कारण कारोबार पूरी तरह ठप हो गए थे।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Aug 31, 2020

How to get loan of 10,000 under PM Svanidhi Yojana for street vendors

PM Svanidhi Yojana के तहत कैसे मिलेगा 10,000 रुपये का Loan? यहां जानें पूरी जानकारी

नई दिल्ली।
PM Svanidhi Yojana: कोरोना संकट ( Coronavirus ) में केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना ( PM Svanidhi Yojana 2020 ) की शुरुआत की थी, जिसके तहत रेहड़ी-पटरी ( Loan Scheme for Street Vendors ) वालों को बेहद ही कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये का लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत लोन लेने की आसान शर्तें रखी गई है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कारोबार पूरी तरह ठप हो गए थे। हालांकि, मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

Post Office Time Deposit Scheme में करें निवेश, कुछ ही महीनों में डबल होगा पैसा, जानें Interest Rate

क्या है PM Svanidhi Yojana
PM Svanidhi Yojana के तहत सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को आर्थिक मदद के लिए कर्ज मुहैया कराया जाता है। PM SVANidhi Yojana के तहत आवेदन करने वालों की संख्‍या पांच लाख को पार कर गई है और अभी तक 1 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को लोन मंजूर किए जा चुके हैं।

PM Svanidhi Yojana के फायदे
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मार्च, 2022 तक लागू रहेगी। इस योजना के अंतर्गत 50 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत काम शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। लोन का समय पर भुगतान करते हैं तो ब्‍याज में 7 फीसदी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है।

किसे मिलेगा फायदा
शहरों में ठेला, फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोग, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से काम कर रहे हैं। इनमें सब्जी, फल, चाय-पकौड़ा, ब्रेड, अंडे, कपड़े, किताब, लेखन सामग्री बेचने वाले शामिल हैं।

Post Office की इस स्कीम में गारंटी से डबल होगा पैसा, डूबने का डर भी नहीं

कैसे मिलेगा लोन
इस योजना के तहत कॉमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक, छोटे वित्त बैंक, सहकारी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, एसएचजी बैंक उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए आप किसी भी बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट या किसी माइक्रो फाइनेंस संस्था के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम स्वनिधि की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर भ्ज्ञी जानकारी ले सकते हैं।