नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 08:45:26 am
Tanay Mishra
Income Tax To TDS, Change From April 1: इनकम टैक्स से लेकर टीडीएस तक फाइनेंस के कई कई नियमों में 1 अप्रैल से बदलाव होने वाले हैं। इसकी वजह है 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का शुरू होना। ऐसे में इससे पहले यह जानना ज़रूरी है कि नए वित्तीय वर्ष में फाइनेंस के किन नियमों में क्या बदलाव होगा।
फाइनेंस के कई नियमों में अप्रैल के पहले दिन से बदलाव होता है। इसकी वजह है नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत। हर साल 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को खत्म होता है। आने वाले 31 मार्च को यानी कि कल वित्तीय वर्ष 2022-23 का समापन हो रहा है। वहीं परसों यानी कि 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो रहा है। नए वित्तीय वर्ष में फाइनेंस से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं, जिनके बारे में जानना ज़रूरी है।