scriptIncome Tax to TDS, many finance rules to change from April 1 | इनकम टैक्स से टीडीएस तक पर्सनल फाइनेंस के कई नियमों में होगा एक अप्रैल से बदलाव | Patrika News

इनकम टैक्स से टीडीएस तक पर्सनल फाइनेंस के कई नियमों में होगा एक अप्रैल से बदलाव

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 08:45:26 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Income Tax To TDS, Change From April 1: इनकम टैक्स से लेकर टीडीएस तक फाइनेंस के कई कई नियमों में 1 अप्रैल से बदलाव होने वाले हैं। इसकी वजह है 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष का शुरू होना। ऐसे में इससे पहले यह जानना ज़रूरी है कि नए वित्तीय वर्ष में फाइनेंस के किन नियमों में क्या बदलाव होगा।

new_rules_for_personal_finance.jpg

फाइनेंस के कई नियमों में अप्रैल के पहले दिन से बदलाव होता है। इसकी वजह है नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत। हर साल 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को खत्म होता है। आने वाले 31 मार्च को यानी कि कल वित्तीय वर्ष 2022-23 का समापन हो रहा है। वहीं परसों यानी कि 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो रहा है। नए वित्तीय वर्ष में फाइनेंस से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं, जिनके बारे में जानना ज़रूरी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.