
Indian Bank Cut MCLR Rates on Different Tenure on Home, Auto Loan
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) है। ऐसे में कई बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को कई तरह की राहतें देने की घोषणा की है। इस कड़ी में इंडियन बैंक ( Indian Bank ) का नाम भी शामिल हो गया है। जिसने अपने ग्राहकों को सीमांत लागत आधारित कर्ज की ब्याज दर ( MCLR ) में 0.30 फीसदी कटौती की है। बैंक की ओर से यह घोषणा बाजार में चल रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए की है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंक की कटौती के बाद ब्याज दरें कितनी हो गई हैं।
कटौती के बाद यह हो गईं ब्याज दरें
इंडियन बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार बयाज दर घटाने के बाद एमसीएलआर दरों में 0.30 फीसदी कटौती करने के बाद मौजूदा दर 8.10 फीसदी से कम होकर 7.80 फीसदी हो गई हैं। इसके अलावा एक दिन और एक महीने के कर्ज पर एमसीएनआर की दरें 0.30 फीसदी कटौती के साथ 7.50 और 7.55 फीसदी पर आ गई हैं। वहीं तीन महीने के कर्ज का रिवाइज्ड रेट 7.70 फीसदी और छह महीने के कर्ज की नई ब्याज दर 7.75 फीसदी हो गई हैं। इसस पहले यह दरें क्रमश: 8 फीसदी और 8.05 फीसदी पर थी।
तीन महीने के लिए प्रभावी होंगी दरें
इंडियन बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार नई ब्याज दरें तीन महीने के लिए लागू रहेंगी। बैंक के अनुसार ब्याज दरों में कटौती बाजार में कम होती ब्याज दरों के अनुसार की गई हैं। आपको बता दें कि बीते महीने भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने के बाद फाइनेंशियल मार्केट में सुस्ती देखने को मिल रही है। केंद्रीय बैंक की ओर से 27 मार्च 2020 को एमपीसी की बैठक में रेपो दरों में 0.75 फीसदी कम कर 4.40 फीसदी किया था।
केनरा बैंक की ओर से कम ब्याज दरें
- केनरा बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है।
- अब बैंक का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 8.05 फीसदी से कम होकर 7.30 फीसदी हो गया है।
- बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 35 आधार अंकों की कटौती की है।
- नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी होंगी।
- बैंक ने एक साल के कर्ज पर 0.35 फीसदी, 6 महीने के कर्ज पर 0.30 फीसदी, 3 महीने के कर्ज पर 0.2 फीसदीऔर एक महीने के कर्ज पर 0.15 फीसदी की कटौती की है।
Updated on:
30 Apr 2020 11:10 am
Published on:
30 Apr 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
