script

कोरोना काल में खादी ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिवाली पर एक दिन में हुई 1 करोड़ की बिक्री

Published: Nov 17, 2020 10:35:25 am

Submitted by:

Soma Roy

Khadi Selling : 40 दिनों में, खादी की एक-दिन की बिक्री का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के पार पहुंचा
लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहा था खादी उद्योग में बनने वाली चीजों का प्रोडक्शन

khadi1.jpg

Khadi Selling

नई दिल्ली। कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) के चलते भले ही ज्यादातर बिजनेस ठप हो गए हो, लेकिन दम तोड़ते खादी के कारोबार में इस बार जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत भारतीय चीजों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। इसमें खादी उद्योग भी शामिल है। दिवाली के मौके पर खादी कपड़ों की जबरदस्त बिक्री हुई। त्यौहारों के इस मौसम में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी (Khadi Gramodyog) बिक्री केंद्र में जबरदस्त बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया गया। बताया जाता है कि महज 13 नवंबर को एक करोड़ रुपए तक की बिक्री हुई है। ये खादी जगत को बढ़ावा देने की ओर एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
बताया जाता है कि इस साल दो अक्टूबर के बाद से अब तक 40 दिनों में, खादी की एक-दिन की बिक्री का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ रुपए की के पार कर गया है। अनलॉक के बाद से देश की अर्थव्यवस्था धीरे—धीरे पटरी पर लौट रही है। मगर सबसे ज्यादा फायदा खादी उद्योग को हुआ है। इस साल गांधी जयंती (दो अक्टूबर) पर खादी इंडिया के कनॉट प्लेस वाले आउटलेट पर 1.02 करोड़ रुपए और 24 अक्टूबर को 1.05 करोड़ रुपए और सात नवंबर को 1.06 करोड़ रुपए की सेल हुई है।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष ने खादी उद्योग के दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने का श्रेय पीएम मोदी की “स्वदेशी”, विशेषकर खादी को बढ़ावा देने के लिए की गई अपील को दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है कि “खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों की रीढ़ बनाने वाले कारीगरों का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में खादी प्रेमियों को आते देखकर खुशी होती है। महामारी के बावजूद, खादी कारीगरों ने उत्पादन गतिविधियों को पूरे जोश के साथ जारी रखा और साथी देशवासियों ने भी उसी उत्साह के साथ उनका समर्थन किया।”
लॉकडाउन में भी जारी रहा प्रोडक्शन
कोरोना महामारी के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर बिजनेस ठप हो गए थे। मगर इस मुश्किल दौर में भी केवीआईसी ने देश भर में खादी से संबंधित सामान बनाना जारी रखा।इसमें कपड़ों के अलावा फेस मास्क, हैंड वॉश एवं हैंड सेनिटाइजर जैसे प्रोडक्ट का भी बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो