13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है मायावती का जन्मदिन, जानिए कितनी है उनकी माया

बसपा सुप्रीमो मायावती का आज यानी 15 जनवरी को 63वां जन्मदिन है, जो लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह मनाया जाएगा। मायावती अखिलेश के बसपा सपा गठबंधन की घोषणा के बाद अब कयास लगाये जा रहे हैं कि जन्मदिन के अवसर पर वह सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification
Mayawati Birthday Special

आज जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है मायावती का जन्मदिन, जानिए कितनी है उनकी माया

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती का आज यानी 15 जनवरी को 63वां जन्मदिन है, जो लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह मनाया जाएगा। मायावती का जन्मदिन हर साल 'जन कल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन की पूरी तैयारियां कर ली हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर रात मायावती के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आइए जानते हैं 'मायावती की माया' के बारे में-


करोड़ों की मालकिन हैं मायावती

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार साल 2010 में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक मायावती के पास 111 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मायावती के पास 12 लाख रुपए कैश है और उनके बैंक में 11 करोड़ रुपए भी जमा हैं। बसपा सुप्रीमो को गहनों का भी काफी शौंक है। उनके पास 90 लाख रुपए की ज्वेलरी है, जिसमें 4 लाख 44 हजार रुपए का चांदी का डिनर सेट भी शामिल है। मायावती की जमीन की बात करें तो उनके पास कुल 74 करोड़ रुपए की जमीन है, जिसमें से करीब 72 करोड़ रुपए दिल्ली में और 2 करोड़ रुपए की लखनऊ में है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक उनपर कोई कर्ज भी नहीं है।


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ये है मायावती की सियासी चाल

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनाव जीतने के लिए पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को हराकर जीत हासिल करने के लिए हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने बड़ी घोषणा की थी। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 2019 में दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने तो ये तक कह डाला कि, 'आज से मायावती का अपमान मेरा अपमान होगा।'


जन्मदिन पर मायावती कर सकती हैं ये बड़ी घोषणा

मायावती अखिलेश के बसपा सपा गठबंधन की घोषणा के बाद अब कयास लगाये जा रहे हैं कि जन्मदिन के अवसर पर वह सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकती हैं। हाल ही में साझा संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने सीटों के बंटवारे पर जल्दी घोषणा करने की बात कही थी। वैसे तो बसपा प्रमुख जन्मदिन के दिन सामान्य तौर पर अपने कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों और लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों से मिलती हैं। लेकिन इस साल ऐसा माना जा रहा है कि जन्मदिन के मौके पर बसपा के सहयोगी दलों सपा, जद(एस), छत्तीसगढ़ कांग्रेस, इनेलो, राजद, तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।