scriptLIC Aadhaar Shila Plan: हर दिन सिर्फ 29 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 3 लाख 97 हजार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा | Lic aadhaar shila plan features eligibility how to apply know details | Patrika News

LIC Aadhaar Shila Plan: हर दिन सिर्फ 29 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 3 लाख 97 हजार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2020 05:26:35 pm

Submitted by:

Naveen

-LIC Aadhaar Shila Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) की आधार शिला योजना विशेष रूप से महिलाओं ( LIC Aadhaar Shila Plan for Females ) के लिए तैयार की गई महत्वाकांक्षी योजना है।-एलआईसी आधार शिला योजना में पॉलिसीधारक ( LIC Policy ) को परिवार में किसी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने जाने वित्तीय सहायता प्रदान करती है।-एलआईसी ( LIC Plan 2020 ) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है। इसलिए आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है।

Lic aadhaar shila plan features eligibility how to apply know details

LIC Aadhaar Shila Plan: हर दिन सिर्फ 29 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 3 लाख 97 हजार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

LIC Aadhaar Shila Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) की आधार शिला योजना विशेष रूप से महिलाओं ( LIC Aadhaar Shila Plan for Females ) के लिए तैयार की गई महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का फायदा केवल महिलाएं उठा सकती हैं। एलआईसी आधार शिला योजना में पॉलिसीधारक ( LIC Policy ) को परिवार में किसी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने जाने वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि। इसके अलावा, यह योजना अपने ऑटो कवर और ऋण सुविधा की सुविधा भी देती है। बता दें कि एलआईसी ( LIC Plan 2020 ) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है। इसलिए आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है।

आधार शिला प्लान में मिलने वाले फायदे ( Features of Aadhaar Shila Plan )
एलआईसी आधार शिला योजना केवल महिलाओं के लिए है। महिलाएं अपने आधार कार्ड को इस योजना से जोड़कर लाभ ले सकती हैं। एलआईसी आधार शिला प्लान ऑटो कवर की सुविधा का लाभ भी देता है। खास बात है कि यह एक लो प्रीमीयम प्लान है। इसमें डेथ बेनेफिट और मैच्योरिटी बेनेफिट दोनों मिलता है। आधार शिला प्लान के तहत पॉलिसीधाकर लोन की सुविधा भी ले सकता है। एलआईसी आधार शिला प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर को टैक्स का लाभ भी मिलता है।

क्या है एलिजिबिलिटी ( Eligibility for Aadhaar Shila Plan )
एलआईसी आधार शिला प्लान कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 साल के लिए होता है। इसमें 8 साल से लेकर 55 साल की उम्र तक के आवेदन कर सकते हैं। इस प्लान के तहत कम से कम 75 हजार रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये Sum Assured है। मैच्योरिटी के लिए मैक्सिमम एज 70 साल।

हर रोज 29 रुपये निवेश पर मिल सकते हैं 3 लाख 97 हजार
इस पॉलिसी में हर रोज 29 रुपये निवेश करने पर 3 लाख 97 हजार का मोटा धन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 20 साल तक निवेश करना होगा। जिसके बाद मैच्योरिटी 3 लाख 97 हजार मिल सकती हैं। ध्यान रहें यह सिर्फ अनुमानित आंकड़ा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो