
LIC Policy
नई दिल्ली। बदलते जमाने के साथ पढ़ाई का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पैरेंट्स शुरू से ही अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बचत करने लगते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे प्लान में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक योजना (New Children's Money Back Plan) काफी अच्छी है। इसमें महज 150 रुपए की बचत से आप 19 लाख रुपए तक रिटर्न पा सकते हैं।
एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक योजना से बच्चों की उच्च शिक्षा पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है। योजना में आवेदन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 12 वर्ष है। इसमें न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए है जबकि इसकी अधिकतम राशि सीमा नहीं है।
टुकड़ों में मिलती है रकम
इस योजना में पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलता है। वहीं पॉलिसी के मैच्योर होने पर बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी रकम मिलती है। इतना ही नहीं पॉलिसी के तहत बीमाधारक को अतिरिक्त बोनस भी दिया जाता है। इस बीच अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
कैसे लें पॉलिसी
पॉलिसी लेने के लिए माता-पिता के पास उनका एवं बच्चे का आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा पैन कार्ड एव एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी आदि होनी चाहिए। इसमें बीमाधारक के मेडिकल दस्तावेज की भी जरूरत पड़ती है। आवेदन के लिए एलआईसी ब्रांच से योजना से जुड़ा फॉर्म लें एवं कागजी कार्रवाई पूरी करके इसके जमा कर दें।
Published on:
14 Dec 2020 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
