जयपुरPublished: Oct 22, 2023 01:50:10 pm
Narendra Singh Solanki
भारत को सर्विस इंडस्ट्री के एक हब के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इसके साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री भी देश में तेजी से विकास कर रहा है।
भारत को सर्विस इंडस्ट्री के एक हब के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इसके साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री भी देश में तेजी से विकास कर रहा है और देश के जीवीए (ग्रॉस वैल्यू एडेड) में 28 प्रतिशत का योगदान देता है। मैन्युफैक्चरिंग थीम में ऐसे कई सेक्टर हैं, जो आने वाले सालों में तेजी से विकास करने को तैयार हैं, जिनमें ऑटोमोबाइल, डिफेन्स, खनन, कैपिटल गुड्स, रेलवे, कपड़ा, केमिकल, पेट्रोलियम व गैस शामिल है। भारत के तेजी से हो रहे शहरीकरण और लोगों की बढ़ती इनकम का मतलब यह है कि आने वाले दिनों में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग होगी। वैश्विक स्तर पर देखें तो कई देश एनर्जी सेक्टर में निवेश कम कर रहे हैं, जिससे भारत को फायदा होना तय है।