
Monetary Policy Committee Meeting Schedule for financial year 2020-2021
नई दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक हर दो महीने के बाद मौद्रिक समीक्षा बैठकों का आयोजन करती है। मौजूदा वित्त वर्ष कोरोना के नाम हो चुका है। ऐसे में रिजर्व बैंक और उसकी एमपीसी की बैठकों का महत्व और भी बढ़ जाता है। जिसमें नीतिगत ब्याज दरें निर्धारित की जाती है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए एमपीसी बैठकों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसमें नीतिगत ब्याज दरों को निर्धारित किया जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं वित्त 2020-21 में किन महीनों और किन तारीखों में एमपीसी बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
इन तारीखों को होगी बैठक
- एमपीसी की पहली बैठक 3 से 5 जून 2020 को होगी।
- दूसरी बैठक चार से छह अगस्त को आयोजित की जाएगी।
- तीसरी बैठक 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक होगी।
- चौथी बैठक दो से चार दिसंबर 2020 को आयोजित होगी।
- पांचवीं बैठक तीन से पांच फरवरी 2021 को आयोजित की गई है।
वित्त में न्यूनतम चार बैठक जरूरी
आरबीआई के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45जेडआई ( 1 ) और (2) के तहत एक वित्त वर्ष में कम से कम चार मौद्रिक नीति समिति बैठक होना जरूरी है। नियमों के अनुसार वर्ष की पहली बैठक से कम से कम एक सप्ताह पहले उस साल की बैठकों का पूरा कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि एमपीसी की अप्रैल की पहली बैठक कोरोना वायरस से पैदा हुए हालातों की वजह से मार्च में ही कर दी गई थी। इस बैठक में रेपो दरों में 0.75 फीसदी की बड़ी कटौती की थी।
Updated on:
21 Apr 2020 12:42 pm
Published on:
21 Apr 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
