
Share goes up
शेयर मार्केट (Share Market) में आए दिन शेयरों की कीमत में इजाफा और गिरावट देखने को मिलती रहती है। कई शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिलता है, जिससे इंवेस्टर्स को शानदार फायदा मिलता है। तो कई ऐसे शेयर भी होते हैं जिनमें भारी गिरावट देखने को मिलती है, जिससे इंवेस्टर्स को भी भारी नुकसान होता है। कुछ शेयर कम समय में ही इंवेस्टर्स को बम्पर फायदा पहुँचाते हैं और ऐसा ही मामला हाल ही में देखने को मिला है। गुजरात की एक कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में बम्पर उछाल दर्ज की है।
किस कंपनी के शेयरों में हुई बम्पर उछाल?
गुजरात (Gujrat) की जिस कंपनी के शेयरों में बम्पर उछाल दर्ज की गई है, उसका नाम बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन (Baroda Rayon Corporation) है।
कितना हुआ फायदा?
बड़ौदा रेयॉन कॉरपोरेशन कंपनी के शेयर एक जून को शेयर मार्केट में लिस्ट किए गए थे। उस समय इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 4.64 रुपये थी। आज इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 345 रुपये है। यानि की पिछले 6 महीने में इंवेस्टर्स को 4291% का रिटर्न मिला है। ऐसे में जिसने भी शुरुआत में इस कंपनी में 1 लाख रुपये का इंवेस्ट किया था उसके इंवेस्टमेंट की कीमत आज करीब 45 लाख रुपये हो गई है।
हालांकि पिछले एक महीने से इस कंपनी के शेयरों की कीमत गिर रही है। पिछले महीने इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 477 रुपये तक पहुँच गई थी। पर जिन लोगों ने जून में इस कंपनी के शेयरों में इंवेस्ट किया था, उनको ज़बरदस्त फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिलाया भरोसा, सरकार दिलाएगी महंगाई से राहत
Published on:
17 Dec 2022 02:16 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
