scriptनीरव मोदी के ग्राहकों में सिंघवी की पत्नी, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस | Notices sent to Nirav Modi's clients by Income Tax Department | Patrika News

नीरव मोदी के ग्राहकों में सिंघवी की पत्नी, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

Published: Jul 14, 2018 02:23:31 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आयकर विभाग अब सिर्फ नीरव मोदी ही नहीं बल्कि उसके ग्राहकों पर भी नजर रख रहा है।

Abhisek

नीरव मोदी के ग्राहकों में सिंघवी की पत्नी, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। आयकर विभाग अब सिर्फ नीरव मोदी ही नहीं बल्कि उसके ग्राहकों पर भी नजर रख रहा है। ताज्जुब की बात तो ये है कि देश के एेसे लोगों को नोटिस भी मिलना शुरू हो गया है। खास बात ये है कि नीरव मोदी के ग्राहकों में एेसे लोगों के नाम शामिल हैं जो देश के नामी गिरामी लोग हैं। आयकर विभाग की आेर से एेसे 50 लोगों की लिस्ट भी तैयार की है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस लिस्ट में किन लोगों के नाम हैं आैर आयकर की आेर से किस तरह की कार्रवार्इ की जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पत्नी का नाम शामिल
इस लिस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी भी शामिल है। जाे इस लिस्ट में एक बड़ा नाम है। वहीं विभाग की आेर से कर्इ लोगों को नोटिस भेजा गया है। साथ ही उन लोगों से ज्वेलरी खरीदने के सोर्स की जानकारी मांगी गर्इ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतर लोगों ने जवाब में कहा है कि उन्होंने ज्वेलरी खरीद में नकद भुगतान नहीं किया है। जिसके बाद आयकर विभाग ने सभी का आर्इटीआर जांचने का फैसला लिया है।

लोगों के जवाब आैर अधिकारियों के डाॅक्युमेंट मैच नहीं
वहीं अधिकारियों की मानें तो विभाग को जो लोगों की आेर से जवाब मिले हैं वो उनके दस्तावेजों से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर लोगों ने ज्वेलरी की कुछ रकम कार्ड आैर बाकी कैश में जता की है। अधिकारियों का मानना है कि कैश भुगतान छिपाने के मामले में जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी।

इस नेता के रिश्तेदार का नाम भी शामिल
वहीं दूसरी आेर योगेंद्र यादव के रिश्तेदार गौतम यादव का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। आयकर विभाग के अनुसार हरियाणा में अस्पताल के मालिक गौतम ने 15 करोड़ रुपए का अघोषित लेनदेन किया। सूत्रों का कहना है कि अनीता सिंघवी से आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर नीरव मोदी से जूलरी खरीदने पर किए गए 5 करोड़ के कैश लेनेदेन के स्रोत के बारे में पूछा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो