
recurring deposits
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से लोग निवेश करने से डर रहे हैं। शेयर मार्केट ( share market ) में म्यूचुअल फंड तक सेफ नहीं माने जा रहे हैं। जिसके चलते लोग निवेश के नए साधन ढूंढ रहे हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस एक बढ़िया निवेश का ऑप्शन ( best investment option ) बन कर उभरा है । यहां पैसे की गारंटी के साथ ब्याज दर भी अच्छी है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit ) खाता छोटी बचत को निवेश ( POST OFFICE SMALL SAVING SCHEME) करने का एक पॉपुलर विकल्प है। आरडी में मिनिमम 100 रुपये का निवेश भी किया जा सकता है। यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है। वैसे तो ये एक छोटी बचत स्कीम ( small saving scheme ) है, लेकिन इसमें निवेश कर आप बड़ा फायदा उठा सकते हैं।
रिकरिंग डिपॉजिट वैसे तो 5 साल में मैच्योर होती है लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। खास बात ये है कि आप इस स्कीम में ऑनलाइन भी इंवेस्ट कर सकते हैं यानि कि आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। 50 रुपए की रोज की बचत से आप कुछ सालों में 4.3 लाख तक का फंड बना सकते हैं। नहीं समझे हर दिन 50 रूपए बचाकर आप मंथली 1500 रुपए का निवेश कर पाएंगें। अगर आरडी पर 5.8 फीसदी तिमाही पर ब्याज मिल रहा है तो 5 साल की मेच्योरिटी पर रकम 1.05 लाख रुपए हो जाएगा। और 15 साल की मेच्योरिटी पर यही रकम बढ़कर 4.3 लाख रुपए हो जाएगी ।
RD की खासियत-हम आरको पहले ही बता चुके हैं कि आप इसकी मैच्योरिटी पीरियड को 5-5 साल आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके सिवाय भी इसकी कई खास बाते हैं जैसे-
Published on:
05 Aug 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
