
Oriental Bank of Commerce
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने एक करोड़ रुपए से कम राशि की सावधि जमा पर ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की कमी की है। बैंक ने शुक्रवार को बताया कि नई दरें 28 मार्च से लागू होंगी। उसने बताया कि 31 दिन से 45 दिन तक की सावधि जमा पर ब्याज दर छह प्रतिशत से घटाकर 5.50 प्रतिशत, 46 से 90 तक के लिए 6.50 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत तथा 91 दिन से 179 दिन तक के लिए 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गई है।
इसके अलावा एक साल या उससे अधिक, लेकिन दो साल से कम की जमा पर 7.75 फीसदी की बजाय 7.50 फीसदी तथा दो साल से 10 साल तक की जमा पर 7.50 प्रतिशत की जगह 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
Published on:
25 Mar 2016 02:14 pm

बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
