scriptखाते में मौजूद बैलेंस से ज्यादा रकम कर सकते हैं Withdraw, SBI दे रहा है ये खास सुविधा | Overdraft Facility By SBI,You Can Withdraw More Amount Than AC Balance | Patrika News

खाते में मौजूद बैलेंस से ज्यादा रकम कर सकते हैं Withdraw, SBI दे रहा है ये खास सुविधा

Published: Aug 18, 2020 01:48:17 pm

Submitted by:

Soma Roy

Overdraft Facility : ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के जरिए आप आवश्यकता पड़ने पर बैंक से उधार ले सकते हैं, ये लोन से सस्ता पड़ता है
इसकी लिमिट कितनी होगी ये संबंधित बैंक या NBFCs के आधार पर तय होती हैं

overdraft1.jpg

Overdraft Facility

नई दिल्ली। लोग भविष्य के लिए बचत खाते में जमापूंजी रखते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे निकालते हैं। मगर कई बार आकस्मिक खर्चों के चलते जब बैंक अकाउंट (Bank Account) से रुपए निकालने जाते हैं तो वो पर्याप्त नहीं होता है। मगर अब आपको लो बैलेंस की चिता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर आप अपने सेविंग खाते से कम बैलेंस (Low Balance) होने के बावजूद अधिक रुपए निकाल सकते हैं। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है। जिसे ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility) कहते हैं।
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?
इस सुविधा में आप अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे में आपने जितने अतिरिक्त पैसे लिए हैं इसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है। ये एक तरह का लोन होता है जो बैंक आपको जरूरत पड़ने पर देता है। इस पर ब्याज भी लगता है। जो रोजाना या मंथली बेसिस पर होते हैं। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में कितना अमाउंट आप निकाल सकते हैं इसकी लिमिट बैंक या NBFCs तय करते हैं।
दो तरह से ले सकते हैं ये सुविधा
ओवरड्राफ्ट दो तरह के होते हैं। पहला सिक्योर्ड और दूसरा अनसिक्योर्ड। पहले ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए सिक्योरिटी के तौर पर आप कुछ गिरवी रख सकते हैं, जैसे-एफडी, शेयर्स, घर, सैलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, बॉन्ड्स आदि। ऐसा करने पर ये चीजें बैंक या NBFCs के पास गिरवी रहती हैं। जिसे बाद में चुकाने पर छुड़ाया जा सकता है। वहीं दूसरे विकल्प में आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ देने की जरूरत नहीं होगी, इसे अनसिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट कहते हैं। उदाहरण के तौर पर क्रेडिट कार्ड से विदड्रॉल।
लोन से सस्ता है ओवरड्रॉफ्ट
लोन लेने पर उसे चुकाने के लिए एक तय अवधि होती है। अगर इससे पहले लोन चुकाते हैं तो उसके लिए प्रीपेमेंट चार्ज देना होता है। जबकि ओवरड्राफ्ट में ऐसा नहीं है। आप किसी भी समय इसे बिना चार्ज दिए चुका सकते हैं। इसमें एक और अच्छी बात यह है कि इसमें ब्याज भी केवल उतने ही वक्त का देना होता है, जितने वक्त तक ओवरड्राफ्टेड अमाउंट आपके पास रहा। इसलिए ये लोन से सस्ता पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो