scriptPM Kisan Maan Dhan Yojana: किसानों के खाते में सरकार भेज रही 36 हजार रुपये, जल्द करें आवेदन | PM Kisan Maan Dhan Yojana farmers get 36 thousand rupees every year | Patrika News

PM Kisan Maan Dhan Yojana: किसानों के खाते में सरकार भेज रही 36 हजार रुपये, जल्द करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2020 02:07:01 pm

Submitted by:

Naveen

-PM Kisan Maan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana ) की शुरुआत की थी। -इस योजना के तहत किसानों को पेंशन के तौर पर 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन ( Pension For Farmers ) दी जाती है। -इस योजना में देश के 20 लाख 41 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें करीब 6 लाख 38 हजार से अधिक महिलाएं ( Women Farmers ) शामिल हैं।

PM Kisan Maan Dhan Yojana farmers get 36 thousand rupees every year

PM Kisan Maan Dhan Yojana: किसानों के खाते में सरकार भेज रही 36 हजार रुपये, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली।
PM Kisan Maan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान मानधन योजना ( Pradhan Mantri Kisan Maan Dhan Yojana ) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को पेंशन के तौर पर 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन ( Pension For Farmers ) दी जाती है। इस योजना में देश के 20 लाख 41 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें करीब 6 लाख 38 हजार से अधिक महिलाएं ( Women Farmers ) शामिल हैं।

अब योजना के तहत इन किसानों को सरकार सालाना 36 हजार रुपये पेंशन देगी। योजना से उन किसानों को बेहद लाभ मिलेगा, जो पूरी तरह खेती पर ही निर्भर हैं। यानी कि जिनके पास आजीविका का कोई अन्य साधन नहीं है। बता दें कि हरियाणा के सवा चार लाख किसानों, बिहार के तीन लाख, झारखंड और यूपी में करीब ढाई-ढाई लाख किसानों ने योजना के लिए आवेदन किया हैं।

Post Office Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं से कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे?

कौन कर सकता है आवेदन ( Eligibility for PM Kisan Maan Dhan Yojana )
18 से 40 की उम्र के बीच का कोई भी किसान पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदक को 55 से 200 रुपये के बीच हर महीने 60 साल की उम्र तक आंशिक रूप से योगदान करना होता है। 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलती है। इसके अलावा आवेदक के पास पांच एकड़ यानी 2 हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन होनी चाहिए।

कैसे कर सकते हैं आवेदन ( How To Apply For PM Kisan Maan Dhan Yojana )
किसान पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड, 2 फोटो और बैंक पासबुक, खसरा-खतौनी की नकल आदि की जरूरत होगी। योजना में आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

कौन नहीं कर सकता आवेदन
हालांकि, इस योजना में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें रखी गई है। जिसके तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC ) स्कीम, नेशनल पेंशन स्कीम और कर्मचारी भविष्य निधि ( EPFO ) में शामिल लोग इसके आवेदन नहीं कर सकते।

ट्रेंडिंग वीडियो