
PNB ने RBI को भूषण पावर की धोखाधड़ी की जानकारी दी, कहा- बैंक को 3,800 करोड़ रुपए का लगाया चूना
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने शनिवार को कहा कि उसने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ( Bpsl ) की 3,800 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का पता लगाया है। बैंक ने इस बारे में आरबीआई ( reserve bank of india ) को रिपोर्ट दी है।
भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बैंकों के साथ की धोखाधड़ी
पीएनबी ( Pnb ) ने कहा कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने बैंक कर्ज में धोखाधड़ी की और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बहीखातों में गड़बड़ की। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, 'फरेंसिक ऑडिट जांच और स्वत: संज्ञान लेकर कंपनी तथा उसके निदेशकों के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर बैंक ने आरबीआई को 3,805.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।'
पीएनबी ने दी जानकारी
पीएनबी ने कहा, 'कंपनी ने बैंक कोष का गबन किया और बैंकों के समूह से कोष जुटाने को लेकर अपने बहीखातों में गड़बड़ की। फिलहाल मामला एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) में काफी आगे बढ़ चुका है और बैंक अच्छी वसूली की उम्मीद कर रहा है।'
नीरव मोदी ने की थी 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी
इससे पहले, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी के साथ भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी की। यह मामला फरवरी 2018 में सामने आया। मोदी ने विदेशों में अन्य भारतीय बैंकों से कर्ज लेने को लेकर पीएनबी शाखाओं से गलत तरीके से गारंटी ऋणपत्र प्राप्त किए। इसकी सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय अैर अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
07 Jul 2019 09:42 am
Published on:
07 Jul 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
