
Post Office Scheme
नई दिल्ली। अगर पोस्ट ऑफिस की किसी पॉलिसी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में पैसा लगाएं। ऐसा इसलिए कि इसमें न्यूनतम राशि के निवेश के मोटा मुनाफा हो सकता है। फिर पैसा न डूबने की गारंटी भी मिले। यह पोस्ट ऑफिस की एक गारंटीड स्कीम है। इस स्कीम के तहत आपको मैच्योरिटी अवधि ( maturity period ) यानि 15 साल पूरा होने पर लाखों रुपए का फंड एक साथ मिलेगा।
7.1% के हिसाब से मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office Scheme ) लेने पर आपको हर रोज 70 रुपए जमा करने होंगे। यानि हर महीने सिर्फ 2000 रुपए। इस तरीके से आप साल 24 हजार रुपए डाकघर में जमा करेंगे। 15 साल में आपकी कुल निवेश राशि होगी 3.60 लाख रुपए। इस पर आपको 7.1 प्रतिशत के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगा 2,90,913 रुपए। इस हिसाब से आपको 15 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल राशि 6 लाख 50 हजार रुपए मिलेगी।
जरूरत पड़ने पर पैसा निकालने की भी सुविधा
किसी कारण से मैच्योरिटी डेट से पहले या बीच में पैसे की सख्त जरूरत होने पर आप इसमें से पैसा निकाल भी सकते हैं। मेडिकल ग्राउंड पर आप पीपीएफ खाते ( PPF Account ) से पूरी राशि निकाल सकते हैं। ऐसा इसलिए कि खाताधारक, जीवन साथी या कोई भी आश्रित गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाएं तो नियमानुसार पूरी राशि निकालने की इजाजत होती है। बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर आप समय से पहले पीपीएफ खाता बंद भी कर सकते हैं। खाताधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी भी पैसे निकाल सकता है।
ऐसा होने पर मैच्योरिटी राशि में हो सकता है इजाफा
पोस्ट ऑफिस की स्कीम ( Post Office Scheme ) की खास बात यह है कि ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है। अगर कोई पीपीएफ में हर महीने 2000 रुपए का निवेश करे और ब्याज दरों में इजाफा हो तो उसकी मैच्योरिटी राशि बढ़ जाएगी। ऐसा होने पर आपको बढ़ी हुई राशि जोड़कर मिलेगा।
Updated on:
08 Aug 2021 08:56 pm
Published on:
08 Aug 2021 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
