scriptSBI से भी ज्यादा Post Office में मिलेगा ब्याज, इस स्कीम में ऐसे डबल होंगे पैसे | post office time deposit scheme double money know interest rates | Patrika News

SBI से भी ज्यादा Post Office में मिलेगा ब्याज, इस स्कीम में ऐसे डबल होंगे पैसे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2020 10:33:35 am

Submitted by:

Naveen

-Post Office Time Deposit Scheme: सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) सबसे अच्छा ऑप्शन है। -पोस्ट ऑफिस की कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम ( Post Office Small Savings Scheme ) हैं, जहां निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। -पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट भी शानदार स्कीम है। इस स्कीम में आपको SBI ( State Bank of India ) से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। -इस स्कीम में आप एक साल से लेकर 5 साल के लिए निवेश ( Investment ) कर सकते हैं।

post office time deposit scheme double money know interest rates

SBI से भी ज्यादा Post Office में मिलेगा ब्याज, इस स्कीम में ऐसे डबल होंगे पैसे

नई दिल्ली।
Post Office Time Deposit Scheme: सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) सबसे अच्छा ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस की कई तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम ( Post Office Small Savings Scheme हैं, जहां निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट भी शानदार स्कीम है। इस स्कीम में आपको SBI ( State Bank of India ) से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आप एक साल से लेकर 5 साल के लिए निवेश ( Imvestment ) कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहेगा, इसलिए आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं।

पीएम किसान एफपीओ का तेजी से उठाया जा रहा है लाभ, जानिए कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपए

एसबीआई से ज्यादा ब्याज ( SBI Interest Rates )
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपको एसबीआई से ज्यादा मिलेगा। एसबीआई में जहां 5 साल की एफडी पर 5.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के फायदे
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में कई सारे फायदे मिलते हैं। अगर आप एक से तीन साल तक एफडी कराते हैं तो आपको 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा, वहीं अगर आप 5 साल तक निवेश करेंगे तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। ये ब्याज की नई दरें हैं जो अप्रैल 2020 में लागू हो गई हैं।

10 साल में डबल होंगे पैसे
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, ऐसे में 10.74 साल बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा। जबकि, एसबीआई में 5.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 12.63 साल में पैसे डबल होंगे। इस स्कीम में कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो