15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 जून को SBI करने जा रहा प्रॉपर्टीज की नीलामी, आप भी रजिस्ट्रेशन कर खरीद सकते हैं सस्ता घर

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ( SBI ) 10 जून 2019 को मेगाऑक्शन करने जा रहा है इस नीलामी में आप भी सस्ता घर खरीद सकते हैं 10 जून को देशभर के कई शहरों की शानदार प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Jun 09, 2019

SBI

10 जून को SBI करने जा रहा प्रॉपर्टीज की नीलामी, आप भी रजिस्ट्रेशन कर खरीद सकते हैं सस्ता घर

नई दिल्ली। अगर आप घर या दुकान खरीदने का कोई प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है क्योंकि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ( SBI ) 10 जून 2019 को मेगाऑक्शन करने जा रहा है, जिसमें देशभर के कई शहरों की शानदार प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी। इस नीलीमी में आप अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। इस नीलामी में आपके पास ढेर सारे ऑप्शन होंगे।


बैंक की ओर से मिलेगा होम लोन

आपको बता दें कि अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नीलामी में प्रापर्टी खरीदते हैं तो बैंक की ओर से आपको होम लोन की सुविधा भी दी जाएगी। अगर आप भी इस प्रपर्टी को खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रक्रिया को आप कुछ ही चरणों में पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:


इन स्टेप्स को फॉलो करके आप कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

1. आपको सबसे पहले वेबसाइट www.bankeauctions.com पर जाना होगा।

2. इस बेवसाइट पर जाने के बाद यहां आपको Registration पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको Registration as an individual or Organisation को सलेक्ट करना होगा।

4. इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आपको यहां अपनी सारी जरूरी जानकारियां भरनी होगीं।

5. अपनी सारी डिटेल भरने के बाद आपको User Agreement and Privacy Policy को ठीक से पढ़ना होगा।

6. इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।


ये भी पढ़ें:

प्रापर्टी की नीलामी से बैंक करेगा वसूली

आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक अपने ई-नीलामी में उऩ संपत्तियों की नीलामी करेगा जिनका पैसा डूब गया है। बता दें कि ये सभी प्रापर्टी डिफॉल्टर्स की हैं यानी ये डिफॉल्टर्स बैंक का लोन नहीं चुका पाए हैं। इसलिए बैंक इनकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके अपनी बकाया राशि वसूलना चाहता है। प्रॉपर्टी की नीलामी से मिली रकम से एसबीआई अपने लोन अमाउंट को पूरा करेगा।


इन नंबर पर भी कर सकते हैं आप संपर्क

अगर आप भी एसबीआई ( SBI ) की इस ई-नीलामी में भार लेना चाहते हैं तो आप 91-124-4302020/21/22/23 इस नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप +91- 7291981124/1125/1126 इस नंबर की मदद लेकर भी अफना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या इस नीलामी से संबधित किसी भी समस्या का हल पा सकते हैं। इन नंबरों पर आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईमेल आईडी support@bankeauctions.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.