
home loan transfer
नई दिल्ली: घर खरीदने ( Home Buy )के लिए होम लोन ( home loan ) लगभग हर इंसान ( home buyer ) लेते है लेकिन कई बार लेने के बाद आप महसूस करते हैं कि आपको इतनी अच्छी डील नहीं मिल पाई। या आपका लोन आपकी जेब के ( EMI on Home Loan ) ऊपर बोझ बनता जा रहा है । ऐसे में लोग अपनी होम लोन ट्रांसफर ( home loan transfer ) कराने की योजना भी बनाते हैं । ये सोचना या करना बिल्कुल गलत नहीं है लेकिन ध्यान रखें ऐसा करने से पहले आपको Home Loan Transfer के लिए थोड़ा सा होम वर्क करने की जरूरत है । जी हां क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि ट्रांसफर कराने के बाद आपकी हालत आसमान से टपके और खजूर में अटके जैसी हो जाए।
तो चलिए आपको बताते हैं आपके होमवर्क यानि उसके बारे में जो काम आपको करना है अपने रिसर्च वर्क के तौर पर Home Loan Transfer कराने से पहले-
Published on:
22 Jun 2020 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
