
,
फिरोजाबाद। उसका जुर्म बस इतना था कि वह गरीब था और दो जून की रोटी को मोहताज। फिर भी जिम्मेदारों का ध्यान इसकी ओर नहीं गया। भूख और प्यास से किसी की मौत न हो इसके लिए सरकार भले ही तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन निचले स्तर पर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। टूंडला-फीरोजाबाद हाईवे पर एक युवक विगत कई दिनों से भूखा-प्यासा पड़ा हुआ है जिसकी खबर सुध लेने वाला भी कोई नहीं है।
टोल प्लाजा के समीप पड़ा है नंगे बदन
टूंडला टोल प्लाजा से पहले एक युवक हाईवे किनारे सर्विस रोड पर नंगे बदन पड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई बार इस युवक ने उठने का प्रयास किया लेकिन कमजोर होने के कारण वह उठ भी नहीं पा रहा है। पूछने पर वह कोई जवाब भी नहीं दे पा रहा है। भले ही उसकी उम्र अभी अधिक न हो लेकिन भूख की तड़प ने उसे बेदम कर दिया है।
डाल देते हैं सामान
उसकी दुर्दशा देखकर हर किसी की आंख नम हो जाए। कुछ लोग नंगा बदन देखकर उसके पास कपड़े डाल गए तो कुछ खाने को रख गए लेकिन वह उस भोजन को भी नहीं उठा पा रहा है। राहगीरों का कहना है कि यदि ऐसा एक-दो दिन और रहा तो युवक की मौत भी हो सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस हाईवे से हर रोज अधिकारियों का आवागमन होता है लेकिन इस युवक पर किसी की नजर नहीं पड़ी। ऐसे में भूख और प्यास से युवक की मौत होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
Updated on:
21 Oct 2019 03:41 pm
Published on:
21 Oct 2019 09:39 am

बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
