
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई डीसीएम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। मंगलवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। शिकोहाबाद क्षेत्र के थाना नगला खंगर के अंतर्गत आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़ी डबल डेकर बस में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
यह भी पढ़ें—
बस कर रहा था चेक
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। राजस्थान से एक बस जयपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस अभी थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची थी। तभी बस चालक ने बस को चेक करने क लिए सड़क किनारे रोक लिया और नीचे उतरकर उसे चेक करने लगा। चालक टायर चेक कर रहा था तभी पीछे से आई डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें—
डीसीएम चालक और कंडक्टर की मौत
हादसे में डीसीएम के चालक रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के चालक रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया तो वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके पर पहुंचे सीओ शिकोहाबाद ने बताया कि हादसा सुबह हुआ है। डीसीएम ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग मृत हुए हैं जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को सैफई के पीजीआई भेजा गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Published on:
29 Jun 2021 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allफिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
