26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भतीजे के साथ बाइक से आ रही महिला को अपाचे सवार बदमाशों ने लूटा, बट मारकर किया घायल

— थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के आटेपुर रोड डंडियामयी गांव के पास की घटना, पुलिस जांच में जुटी।

less than 1 minute read
Google source verification
Loot

अस्पताल में बैठी पीड़ित महिला और उसका भतीजा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। भतीजे के साथ ससुराल से मायके आ रही विवाहिता के साथ अपाचे सवार बदमाशों ने लूटपाट की। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। भतीजे को भी घायल कर दिया। बदमाश नगदी और जेवर लेकर भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें—

आगरा के अपहृत डॉक्टर को एसटीएफ ने धौलपुर के बीहड़ से कराया मुक्त

यह था पूरा मामला
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव रिजोरा निवासी रेखा पत्नी सोमेश अपने भतीजे प्रेमपाल निवासी गोकुल का नगला आसफाबाद फिरोजाबाद ससुराल से शुक्रवार को बाइक द्वारा अपने मायके चन्द्रहंस की मढ़इया थाना नगला खंगर मायके जा रही थी। साथ में उनका दो साल का बेटा किट्टू भी था। वह जैसे ही डंडियामई के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रहे पल्सर सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवा लिया और तमंचा दिखाते हुए लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर भतीजा और चाची को बट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने महिला से 15 हजार की नगदी और एक जंजीर, पर्स में रखी सात अंगूठी, कानों के कुंडल लूटकर भाग गए। लुटे पिटी महिला नेे पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें—

क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर बकरा व्यापारी से 10.45 लाख की लूट


घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसने बताया कि बदमाशों ने अचानक पीछे से हमला बोल दिया था। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है। इस मामले में एसपी ग्रामीण डाॅ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।